Photo Credit- Instagram
दिल्ली : सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऐसे वीडियो और फोटो वायरल होती रहती हैं। जो लोगों को काफी इंटरटेन करती हैं। तो वहीं कभी ऐसी चीजें भी वायरल होती है जिसे देखकर लोगों की आंखें चौड़ी हो जाती है। बिल्ली वैसे एक पालतू पेट है जिसे लोग शौक बस घरों में पालते है। जिसका लोग खाना-पीना से लेकर हर छोटी बातों का ख्याल रखते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कभी अगर यही बिल्लियां खूंखार रूप बनाकर अपने मालिक को ही नुकसान पहुंचाए तो? सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही खबर इस वक्त सुर्खियों में है। जिसमें खूंखार बिल्लीयों ने अपने मालिक को ही अपना भोजन बना ली। तो आइए जानते है क्या है पूरा मामला
दरअसल, ये घटना रूस के बटायस्क शहर का है। जिसने उस वक्त सबको हिलाकर रख दिया। जब उन्हें पता चला कि एक महिला को उसकी 20 बिल्लियों ने मिलकर खा डाला। जानकारी के मुताबिक, महिला की मौत करीब 2 हफ्ते पहले हुई थी। जिसके बाद बिल्लियों के खाने-पीने का इंतजाम नहीं हो सका। ऐसे में बिल्लियों को अपना पेट भरने का सिर्फ एक ही रास्ता नजर आया और वो भी अपनी ही मालकिन का शरीर धीरे-धीरे खाने लगी। करीब 2 हफ्ते बाद जब घर के अंदर से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को इसके बारें में सूचना दी।
पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो उन्हें वहां गजब का मंजर देखने को मिला। सभी बिल्लियां अपने मालकिन के शरीर को घेर कर बैठी हुई थी और उसे नोंच-नोंचकर खा रही थी। पुलिस ने देखा कि उनके मुंह पर खून लगा हुआ था और घर में भी चारों तरफ ब्लड नजर आ रहा था। बता दें, घर में रहने वाली महिला कैट ब्रिडर थी और उन्होंने सबसे जेंटल ब्रीड की बिल्लियों ‘मेन कून कैट्स’ का पालन किया था। ये बिल्लियां स्वभाव से बेहद शांत मानी जाती हैं, लेकिन जिस तरह उन्होंने अपने मालकिन के आधे शरीर को नोंच कर अपना भोजन बना डाली। वो बेहद ही हैरान करने वाला था। वैज्ञानिकों के मुताबिक, पेट को भरने के लिए बिल्लीयों ने ऐसा कदम उठाया।