वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Aviation Photography : भारतीय नौसेना के पूर्व कैप्टन नवतेज सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं, जहां उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कैप्टन सिंह एक बेहद ऊंचाई पर तेज हवाओं से जूझते हुए भी परफेक्ट एरियल फोटो कैप्चर करने की कोशिश करते दिखाई देते हैं। उनके चेहरे पर पड़ती तूफानी हवा की मार, आंखों का खुला न रह पाना और कैमरा संभालने की कोशिश। ये बताता है कि फोटोग्राफी दिखने में जितनी रोमांचक है, असल में उससे कहीं ज्यादा खतरनाक है।
कैप्टन सिंह ने बताया कि इस वीडियो को 10,000 से 20,000 फीट की ऊंचाई पर, 300 नॉट की हवा की रफ्तार में एक डिप्रेशराइज्ड एयरक्राफ्ट से शूट किया गया। जैसे ही विमान का दरवाजा खुलता है, तस्वीर खींचने वाला व्यक्ति फोटोग्राफर कम और एक योद्धा ज्यादा महसूस करने लगता है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा कि इस ऊंचाई पर हवा इतनी तेज होती है कि चेहरे की त्वचा पीछे की ओर खिचने लगती है, मांसपेशियां सिकुड़ जाती हैं और आंखें धुंधली होने लगती हैं। ठंड और तेज हवा के कारण सांस लेना मुश्किल हो जाता है और दिमाग भी धीरे काम करने लगता है। शरीर का हर हिस्सा पीछे हटने का इशारा करता है, लेकिन उंगलियों का एक छोटा सा हिस्सा बटन दबाने के लिए डटा रहता है।
इसी संघर्ष में फोटोग्राफर को अपना फ्रेम भी ढूंढना पड़ता है और फोकस भी। उन्होंने बताया कि इतनी ऊंचाई पर कैमरा पकड़ पाना लगभग असंभव हो जाता है, लेकिन सही शॉट पाने की इच्छा फोटोग्राफर को आगे बढ़ाती है।
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि कैसे कैप्टन सिंह विमान के दरवाजे पर लटकते हुए जबरदस्त हवा से लड़ रहे हैं। हवा का दबाव इतना ज्यादा है कि उनके चेहरे की त्वचा लहराने लगती है। फिर भी वह खुद को स्थिर रखकर तस्वीर लेने की कोशिश करते हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर हैरान रह गए। कई लोगों ने उनकी हिम्मत और समर्पण की तारीफ की।
किसी ने लिखा, “ये देखकर मेरे भाई को लग रहा है कि ट्राइपॉड पर भी कैमरा नहीं संभाल पाता।” तो वहीं अन्य लोगों ने उनकी सेवा भावना और इस अनोखे पेशे के प्रति सम्मान जताया। लोग यह भी चर्चा कर रहे हैं कि एरियल फोटोग्राफी असल में कितनी जोखिम भरी और मेहनत वाली होती है, खासकर जब इसे करने वाला व्यक्ति सेना का अनुभवी अधिकारी हो।