वायरल वीडियो के सेक्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Sunroof Bride Dance : आजकल शादियों में कुछ अलग और यादगार करने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। पहले जहां दुल्हन की एंट्री सादगी के साथ होती थी, वहीं अब इसे फिल्मी अंदाज में पेश किया जा रहा है।
कभी धमाकेदार डांस, तो कभी पसंदीदा गानों पर परफॉर्मेंस शादी अब सिर्फ रस्मों तक सीमित नहीं रही। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक दुल्हन की एंट्री का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग उसे फिल्म तनु वेड्स मनु की हीरोइन से तुलना करने लगे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन एक गाड़ी में बैठकर शादी के वेन्यू पर पहुंचती है। गाड़ी की सनरूफ खुली होती है और दुल्हन उसी सनरूफ से बाहर निकलकर पूरे जोश और कॉन्फिडेंस के साथ डांस करती नजर आती है।
बैकग्राउंड में फिल्म तनु वेड्स मनु का मशहूर गाना ‘साड़ी गली’ बज रहा होता है, जिस पर दुल्हन मुस्कुराते हुए शानदार ठुमके लगाती है। उसका अंदाज इतना नेचुरल और एनर्जेटिक है कि वहां मौजूद लोग भी खुद को रोक नहीं पाते और खुशी में नाचने लगते हैं। यह एंट्री किसी बॉलीवुड फिल्म के सीन से कम नहीं लगती।
ये खबर भी पढ़ें : ‘अबे चल, काहे का पैसा….’ कैब ड्राइवर को पेमेंट देने से मना करती महिला का वीडियो देख लोग भड़के
दुल्हन की इस अनोखी एंट्री से पूरे शादी का माहौल और भी ज्यादा खुशनुमा हो जाता है। रिश्तेदार, दोस्त और बाराती तालियां बजाते और मोबाइल से वीडियो बनाते नजर आते हैं। दुल्हन का आत्मविश्वास साफ दिखाता है कि वह अपनी शादी के हर पल को बिना किसी झिझक और डर के खुलकर एंजॉय करना चाहती है।
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @sabharwal_fotocity से शेयर किया गया है। पोस्ट होते ही यह तेजी से वायरल हो गया और हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे ‘रियल लाइफ तनु’ बताते हुए जमकर तारीफ कर रहे हैं।