गले में ओलंपिक का गोल्ड मेडल देख प्रेमी बोला : क्या मुझसे शादी करोगी..?
हुयांग या कियोंग ने जैसे ही गोल्ड मेडल जीता तो उनके प्रेमी ने गले में सोने का मेडल देख हाथ के लिए भी सोने की अंगूठी ऑफर कर दी, जिसे वह मना नहीं कर सकीं। इस घटना के बाद वीडियो व तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं....
पेरिस : ओलंपिक को खेलों का महाकुंभ कहा जाता है। अबकी बार पेरिस में हो रहे ओलंपिक खेल में कई खिलाड़ियों के लिए खुशी और गम का माहौल देखने को मिल रहा है। शुक्रवार के दिन ओलंपिक मेडल जीते ही एक महिला खिलाड़ी को शादी का प्रपोजल मिला तो वह मना नहीं कर पाई, जिससे उसके जीवन में शुक्रवार के दिन दोहरी खुशी आई। चीन की बैडमिंटन टीम के उनके साथी खिलाड़ी ने उनके सामने शादी का प्रपोजल रख दिया। अपने प्रेमी की हरकत से वह आश्चर्य चकित हो गयीं। वहीं इस घटना के बाद उनकी तस्वीर दुनिया भर में वायरल होने लगी।
“I’ll love you forever! Will you marry me?”
“Yes! I do!”OMG!!! Romance at the Olympics!!!❤️❤️❤️Huang Yaqiong just had her “dream come true”, winning a badminton mixed doubles gold medal🥇with her teammate Zheng Siwei
चीन की बैडमिंटन खिलाड़ी हुआंग या कियोंग ने शुक्रवार को यहां पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता तो उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मेडल मिलते दी टीम के साथी खिलाड़ी ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो वह ठुकरा नहीं सकीं। हुआंग ने झेंग सिवेई के साथ मिलकर मिश्रित युगल स्पर्धा में दक्षिण कोरिया की किम वोन हो और जियोंग ना युन को 21-8 21-11 से हराकर अपना अजेय अभियान जारी रखा। अपने गले में स्वर्ण पदक पहने हुआंग ने चीन की बैडमिंटन टीम के एक अन्य साथी लि युचेन का शादी का प्रस्ताव स्वीकार लिया। उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रस्ताव मेरे लिए हैरानी भरा था क्योंकि मैं खेलों की तैयारियों में जुटी थी। ”
इस पूरे घटनाक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब होने के बाद चीन की बैडमिंटन खिलाड़ी हुआंग या कियोंग ने कहा, ‘‘मैं ओलंपिक चैम्पियन हूं और मुझे शादी का प्रस्ताव मिला, जिसकी मुझे उम्मीद नहीं थी। ”
हुयांग या कियोंग के पास आया स्वर्ण पदक जीतते ही शादी का प्रस्ताव (सौ. से सोशल मीडिया)