वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Border 2 Song Launch : आने वाली 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। यह फिल्म देश की सीमाओं पर तैनात जवानों की जिंदगी, उनके जज्बे और बलिदान की कहानी दिखाएगी। फिल्म में एक बार फिर देशभक्ति से भरे गाने भी सुनने को मिलेंगे।
इन्हीं में से एक बेहद भावुक गाना ‘घर कब आओगे…’ हाल ही में एक खास इवेंट में लॉन्च किया गया। इस इवेंट में कई बड़े फिल्मी सितारे मौजूद थे, लेकिन असली महफिल उस वक्त जम गई जब BSF जवानों ने मंच संभाल लिया।
गाने के लॉन्च के दौरान BSF जवानों ने ‘घर कब आओगे…’ पर कमाल के डांसिंग स्टेप्स दिखाए। जवानों के चेहरे पर दिखते इमोशन और उनकी सादगी ने हर किसी का दिल छू लिया। यह डांस सिर्फ स्टेप्स तक सीमित नहीं था, बल्कि उसमें देशभक्ति, परिवार की याद और फर्ज के प्रति समर्पण साफ झलक रहा था।
इस दौरान मंच पर सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे बड़े सितारे भी मौजूद थे, लेकिन जवानों के सामने सितारे भी तालियां बजाते नजर आए। हर स्टेप इतना प्रभावशाली था कि वहां मौजूद लोगों के चेहरे गर्व से खिल उठे।
ये खबर भी पढ़ें : तेंदुए की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर भारी पड़ी झुंड की ताकत, वायरल वीडियो में दिखी जंगल की असली रणनीति
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की भावनाएं उमड़ पड़ीं। यूजर्स जवानों के डांस और गाने की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कई लोगों ने लिखा कि यह वीडियो देखकर दिल खुश हो गया, तो कई यूजर्स ने ‘जय हिंद’ लिखकर जवानों को सलाम किया।
गौरतलब है कि बॉर्डर फिल्म आज से करीब 28 साल पहले रिलीज हुई थी और उस दौर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल रही। अब बॉर्डर 2 से भी लोगों को वही देशभक्ति और इमोशन दोबारा देखने की उम्मीद है।