पोस्टर- (फोटो- सोशल मीडिया)
पटनाः संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पास होने का बिहार में इफेक्ट दिखना शुरू हो गया है। राजधानी पटना में पोस्टर वार छिड़ा हुआ है। पहले RJD नेता ने नीतीश कुमार पर वक्फ बिल का समर्थन करने पर आड़े हाथों लिया। RSS की ड्रेस में पहले सीएम नीतीश कुमार का पोस्टर लगाया गया था। अब इसके जवाब में भाजयूमो नेता द्वारा पोस्टर लगाया गया है।
इस पोस्टर में अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा के अलावा बिहार भाजपा से सम्राट चौधरी, बृजेंद्र सिन्हा और दिलीप जायसवाल को जगह मिली है। कॉर्नर में एक साथ रखा गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान राम की भूमिका में दिखा गया है जो रावण पर तीर चला रहे हैं। पोस्टर में राहुल गांधी को रावण की भूमिका में दिखाया गया है। वहीं रावण के 10 सिरों में इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के नेताओं का सिर लगाया गया है।
पोस्टर भाजयुमो नेता कृष्णा सिंह उर्फ कल्लू द्वारा लगाया गया है। इसके साथ ही इसमें तस्वीरों के ऊपर लिखा गया है कि “हम सब बाबर के वंशज, पूर्वज हमारा औरंगजेब है। ” तस्वीर के नीचे लिखा है ” ऐसा ही होगा गौरी, औरंगजेब, जयचंद। जिसने तोड़ दिया भारत को खंड-खंड। करता जा मोदी तू भारत को अखंड। पूरे देश की जनता बोले धन्य धन्य”
🚨 #BREAKING :
Waqf Amendment Bill — Modi supporters put up posters portraying INDI alliance leaders as ‘Ravan’ & PM Modi as Lord ‘Ram’ in Patna, Bihar.
— When Modi speaks, the Nation listens; when he acts, History is made 👌 pic.twitter.com/6pN3RWBlwn
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) April 5, 2025
देश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बता दें कि यह पोस्टर वक्फ बिल संशोधन के समर्थन में विपक्ष पर हमला है। इससे पहले वक्फ का समर्थन करने पर नीतीश कुमार पर पोस्टर वार किया गया था। सूबे में साल के अंत में चुनाव है तो सियासी पारा अभी चढ़ने लगा है। हालांकि देखना होगा कि अब विपक्ष की ओर इस पोस्ट के जवाब में कौन सा पोस्टर लगाया जाता है।