वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Footpath Condition India : भारत तेजी से विकास की राह पर जरूर आगे बढ़ रहा है, लेकिन शहरीकरण और बुनियादी ढांचे की हकीकत अब भी कई सवाल खड़े करती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस सच्चाई को उजागर करता है। यह वीडियो बेंगलुरु के इंदिरानगर इलाके का बताया जा रहा है, जिसे कैनेडियन कंटेंट क्रिएटर कैलेब फ्रीसेन ने बनाया है।
वीडियो में वह अपने छोटे बेटे के साथ फुटपाथ पर चलते नजर आते हैं, लेकिन रास्ता इतना खतरनाक है कि हर कदम फूंक-फूंक कर रखना पड़ता है। कहीं गड्ढे हैं, कहीं टूटी स्लैब, तो कहीं अचानक खत्म हो जाता फुटपाथ।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कई जगहों पर फुटपाथ इस कदर जर्जर हैं कि बच्चों, बुजुर्गों और पैदल चलने वालों के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं। कैलेब अपने बेटे का हाथ मजबूती से पकड़े रहते हैं, क्योंकि जरा सी चूक किसी बड़े हादसे में बदल सकती है।
वीडियो के साथ कैलेब ने लंबा कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि अब समय ‘डूमस्क्रॉलिंग’ छोड़कर ‘डूमवॉकिंग’ करने का है, यानी ऑनलाइन शिकायतों से आगे बढ़कर सड़कों की असली हालत देखने का वक्त आ गया है। उन्होंने बताया कि इंदिरानगर जैसे पॉश इलाके में फुटपाथों की यह हालत चौंकाने वाली है।
ये खबर भी पढ़ें : चालान भरने के नाम पर नया SMS स्कैम! लिंक क्लिक करते ही खाली हो सकता है बैंक अकाउंट
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और भारतीय व विदेशी यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों ने बेंगलुरु के इंफ्रास्ट्रक्चर पर सवाल उठाए हैं, तो कुछ ने इसे देश की कड़वी सच्चाई बताया है।
एक यूजर ने कमेंट किया कि “भारत में पैदल चलना भी एडवेंचर बन गया है,” वहीं एक अन्य ने लिखा कि “अब तो ऐसी सड़कों की आदत हो चुकी है।” कैलेब फ्रीसेन के इंस्टाग्राम पर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह अक्सर इस तरह के जागरूकता से जुड़े वीडियो साझा करते रहते हैं।