स्ट्रीट पर क्रिसमस सजावट बेचती बच्ची की तस्वीर (सोर्स - सोशल मीडिया)
Child Labour : सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आ जाते हैं, जो बिना किसी शोर-शराबे के बहुत कुछ कह जाते हैं। इन दिनों ऐसी ही एक तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। यह तस्वीर बेंगलुरु की मशहूर चर्च स्ट्रीट की है, जहां आमतौर पर क्रिसमस के समय रौनक, भीड़, कैफे और देर रात तक खरीदारी का माहौल देखने को मिलता है।
इसी चकाचौंध के बीच एक छोटी बच्ची सड़क किनारे क्रिसमस की सजावट का सामान बेचते हुए अपना होमवर्क करती नजर आई, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल छू लिया।
saw a girl selling christmas stuff in the church street while finishing her homework life’s tough, be grateful for your education pic.twitter.com/tW2pSgr8Do — abhinav (@AbhinavXJ) December 27, 2025
इस तस्वीर को एक्स पर अभिनव नाम के यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “चर्च स्ट्रीट पर एक बच्ची को क्रिसमस का सामान बेचते हुए होमवर्क करते देखा। जिंदगी मुश्किल है, अपनी शिक्षा के लिए आभारी रहिए।” तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर दुकानें जगमगा रही हैं, लोग मस्ती में घूम रहे हैं और गाड़ियां आ-जा रही हैं।
वहीं फुटपाथ के एक किनारे जमीन पर बैठी बच्ची ने कपड़े पर सजावट का सामान सजा रखा है और साथ ही अपनी पढ़ाई भी जारी रखी हुई है। यह दृश्य त्योहार की खुशियों और एक बच्चे के संघर्ष के बीच का गहरा फर्क दिखाता है।
ये खबर भी पढ़ें : साउथ दिल्ली में रह रहे अमेरिकी युवक का वीडियो वायरल, 6 मिनट में Blinkit की डिलीवरी देख हैरान
तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की भावनात्मक प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कई यूजर्स ने बच्ची के जज्बे और मेहनत की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “संघर्ष बहुत जल्दी शुरू हो जाता है, इस मेहनत को सलाम।” वहीं दूसरे ने कहा, “जो हमारे पास है उसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहिए, बजाय इसके कि जो नहीं है उसकी शिकायत करें।” कई लोगों ने इसे बच्चों की जिम्मेदारियों, असमानता और शिक्षा की अहमियत से जोड़कर देखा।
यूजर्स का कहना है कि यह तस्वीर याद दिलाती है कि जिन चीजों को हम रोजमर्रा में सामान्य मान लेते हैं, जैसे पढ़ाई, खाली समय और आर्थिक सुरक्षा, वे हर बच्चे को नसीब नहीं होतीं। कुल मिलाकर यह तस्वीर सिर्फ एक पल नहीं, बल्कि समाज की सच्चाई का आईना बनकर सामने आई है।