
बेंगलुरु सेंट्रल जेल का Viral Video
Bengaluru Viral Video: बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें कैदी बैरक के अंदर गाना बजाते, गाते और नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। पार्टी ऑल नाइट के नारे लगाते हुए ये कैदी प्लेट और मग को म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, और खुलेआम शराब पीते हुए चखने का आनंद ले रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रही जगह को जेल की बैरक 1/3B बताया जा रहा है। इससे पहले एक वीडियो 2023 का बताया गया था, लेकिन यह नया वीडियो कथित तौर पर सिर्फ एक हफ्ते पुराना है। हैरानी की बात यह है कि इसी जेल में रेणुकास्वामी मर्डर केस में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेता दर्शन और उनकी मित्र एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ भी बंद हैं।
सूत्रों के मुताबिक, इस मामले के सामने आने के बाद शनिवार को जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया, और तुरंत जांच के आदेश दिए गए। जांच यह की जा रही है कि इतने सख्त सुरक्षा इंतजामों के बावजूद कैदियों तक फोन, टीवी और शराब जैसी सुविधाएं कैसे पहुंची हैं। वीडियो में कई कैदी बैरक के अंदर टीवी देखते और एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं।
From Bars to Bar Snacks Parappana Agrahara Becomes a Party Hub! 🕺 Once again, Bengaluru’s so-called “high-security” Parappana Agrahara Central Jail is in the spotlight this time for all the wrong reasons. New videos have surfaced showing inmates partying, drinking booze,… pic.twitter.com/8ckC5PY8YW — Karnataka Portfolio (@karnatakaportf) November 9, 2025
यह भी बताया जा रहा है कि कुछ कैदियों के पास महंगे मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी हैं। एक वीडियो में रेप और हत्या के मामलों में दोषी उमेश रेड्डी को एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हुए देखा गया, जबकि उसकी बैरक में एक टेलीविजन सेट भी मौजूद था। जेल अधिकारी इन वीडियोज़ की सच्चाई का पता लगाने के लिए अंदरूनी जांच कर रहे हैं।
इस प्रकरण की जांच पूरी होने के बाद यह स्पष्ट होगा कि कैदियों को यह सुविधाएं देने में किन जेलकर्मियों की मिलीभगत रही। कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “पहले भी जब ऐसी घटनाएं सामने आई थीं, तब हमने अधिकारियों को सस्पेंड किया था और सख्त कार्रवाई की थी। परप्पना अग्रहारा जेल में दोषी अधिकारियों पर पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने पुलिस आयुक्त बी. दयानंद को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। वो छुट्टी पर थे, लेकिन मैंने उनसे बात कर ली है और रिपोर्ट सबमिट करने के निर्देश दिए हैं। ऐसी घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर यह जारी रहा, तो इसे अब जेल नहीं कहा जा सकता। मैं जल्द ही पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाकर इस मुद्दे को गंभीरता से उठाऊंगा।”
उन्होंने यह भी कहा, “मैंने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। अगर रिपोर्ट संतोषजनक नहीं हुई, तो एक नई कमेटी गठित की जाएगी। यदि पुलिस रिपोर्ट से यह साफ नहीं हुआ कि लापरवाही किसकी थी, तो अलग से जांच कराई जाएगी। किसी भी कैदी के पास, चाहे वो आतंकवादी हो या कोई और, फोन नहीं होना चाहिए। एक्टर दर्शन को जेल में सिर्फ एक तकिए के लिए कोर्ट का रुख करना पड़ा था।”
यह भी पढ़ें- Gen-Z तो कतई शरीफ निकले! नई रिपोर्ट में हुआ ऐसा खुलासा, जानकर नहीं कर पाएंगे भरोसा
राज्य सरकार ने परप्पना अग्रहारा जेल में VVIP ट्रीटमेंट देने वाले अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जताई है। लेकिन इसके कुछ घंटों बाद एक और नया वीडियो सामने आ गया, जिसमें कैदी शराब और स्नैक्स के साथ नाचते और पार्टी करते हुए दिखे। कर्नाटक में विपक्ष पहले से ही सरकार पर नरमी बरतने का आरोप लगा रहा है, और इन वीडियोज़ ने उसकी किरकिरी और बढ़ा दी है।






