एयरपोर्ट पर आर्मी अफसर स्पाइसजेट स्टाफ पर बरसाए लात-घूंसे (सोर्स- वीडियो)
Spice Jet Viral Video News: श्रीनगर हवाई अड्डे पर हिंसा की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां शनिवार को दिल्ली जाने वाली उड़ान SG-386 के बोर्डिंग गेट पर सेना के एक सीनियर अफसर ने स्पाइसजेट ग्राउंड स्टाफ के चार कर्मियों पर जमकर लात-घूंसे बरसा दिए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
एयरलाइन ने एक बयान जारी कर बताया कि श्रीनगर हवाई अड्डे पर हुए हमले में स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों को गंभीर चोटें आई हैं। इनमें से एक की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर भी हुआ है। हालांकि सुरक्षा कारणों से एयरलाइन ने हमलावर सैन्य अधिकारी का नाम सार्वजनिक नहीं कियाहै।
एयरलाइन ने बताया है कि कर्मचारियों पर घूंसों और पैरों से हमला किया है। यहां तक कि एक कर्मचारी पर कतार में खड़े होने वाले स्टैंड से भी हमला किया गया। इस मारपीट में एक कर्मचारी बेहोश होकर ज़मीन पर गिर पड़ा। इसके बावजूद वह उस पर लात और घूंसे बरसाता रहा। सभी घायल कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया। जहां गंभीर चोटों के कारण उनका इलाज चल रहा है।
श्रीनगर एयरपोर्ट का नजारा।
स्पाइसजेट के स्टाफ पर जानलेवा हमला करने वाला आर्मी ऑफिसर है । केबिन लगेज के पेमेंट पर मामूली बहस के बाद इस तरह हमला कर दिया । हमले में एक व्यक्ति घायल है।
उम्मीद करते हैं जो भी हो उसपर सख्त एक्शन होगा।
pic.twitter.com/pGcMqwlAW3— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) August 3, 2025
श्रीनगर एयरपोर्ट पर घटी इस घटना के पीछे की वजह का भी खुलासा हो गया है। यात्री, जो एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी था, अपने साथ दो केबिन बैग ले जा रहा था जिनका कुल वजन 16 किलो था। यह सामान उड़ान में अनुमत सीमा 7 किलो से दोगुना से भी ज़्यादा था।
फ्लाइट स्टाफ ने जब उसे अतिरिक्त सामान के बारे में बताते हुए लागू शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा, तो यात्री ने साफ इनकार कर दिया। यात्री बिना बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए ही ज़बरदस्ती एयरोब्रिज में घुस गया, जो विमानन सुरक्षा प्रोटोकॉल का स्पष्ट उल्लंघन है।
एक सीआईएसएफ अधिकारी उसे वापस गेट तक ले गया। फिर गेट पर यात्री का व्यवहार और भी आक्रामक हो गया। उसने स्पाइसजेट के चार ग्राउंड स्टाफ पर हमला कर दिया। स्थानीय पुलिस ने इस पूरे मामले में मामला दर्ज कर लिया है। एयरलाइन ने नागरिक उड्डयन नियमों के अनुसार यात्री को नो-फ्लाई सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Watch: ‘थप्पड़बाज’ पैंसेजर पर इंडिगो का एक्शन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था VIDEO
स्पाइसजेट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को एक पत्र लिखकर अपने कर्मचारियों पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी दी है। उसने यात्री के खिलाफ उचित कार्रवाई का अनुरोध किया है। एयरलाइन ने हवाईअड्डा अधिकारियों से घटना का सीसीटीवी फुटेज हासिल कर पुलिस को सौंप दिया है।