वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Railways Seat Issue : ट्रेन यात्रा के दौरान “अरे थोड़ा एडजस्ट कर लो” जैसी बातें अक्सर सुनने को मिलती हैं, लेकिन क्या हर बार सीट छोड़ना या शेयर करना जरूरी है? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इसी सवाल को फिर से चर्चा में ला दिया है।
वीडियो में एक युवक, जिसने अपनी पूरी टिकट राशि देकर साइड लोअर बर्थ बुक की थी, पानी लेने जाता है। जब वह लौटता है तो देखता है कि उसकी सीट पर एक महिला बैठी हुई है। महिला अपना सामान हटा लेती है, लेकिन फिर युवक से सीट एक्सचेंज करने को कहती है।
युवक विनम्रता से मना कर देता है, क्योंकि उसके पास कोई दूसरी लोअर बर्थ नहीं होती। इसी बीच ऊपर की बर्थ पर बैठे कुछ बुजुर्ग यात्री युवक पर दबाव बनाना शुरू कर देते हैं और कहते हैं, “अरे थोड़ा एडजस्ट कर लो।”
युवक वीडियो में साफ कहता है कि उसने 40 घंटे की यात्रा के लिए जानबूझकर साइड लोअर सीट बुक की थी ताकि उसे आराम, स्पेस और सुविधा मिल सके। वह यह भी कहता है कि वह महिला के साथ सीट शेयर करने में सहज महसूस नहीं करता, जो उसका व्यक्तिगत अधिकार है।
ये खबर भी पढ़ें : चूहों ने कुतर डाले 10 हजार रुपये, क्या RBI बदलेगी कटे-फटे नोट? जानिए पूरे नियम
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @hero_hira_lol नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। यूजर्स इस मुद्दे पर खुलकर अपनी राय दे रहे हैं। कई लोगों ने युवक का समर्थन करते हुए कहा कि साइड लोअर बर्थ कोई “पब्लिक प्रॉपर्टी” नहीं है।
वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि अगर कोई बुजुर्ग या बीमार यात्री हो तो मदद करना इंसानियत है, लेकिन जबरदस्ती गलत है। यह वीडियो रेलवे यात्रा में यात्रियों की निजी सीमाओं और अधिकारों को लेकर एक बड़ी बहस छेड़ रहा है।