श्रीनगर से दिल्ली आ रहा यात्री भुवनेश्वर पहुंचा (कांन्सेप्ट फोटो - एआई)
Air India Plane Security: श्रीनगर से दिल्ली आ रहा एक एयर इंडिया एक्सप्रेस यात्री गलती से दिल्ली में नहीं उतरा और उसी विमान से भुवनेश्वर की यात्रा जारी रखी। दोनों उड़ानें एक ही विमान से संचालित थीं। मामला तब सामने आया जब यात्री ने क्रू मेंबर को इसकी सूचना दी। एयरलाइन ने इस चूक का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को लेकर एक अनोखी ही खबर सामने आ रही है। जहां पर बुधवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक यात्री, जिसे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन वह उतर नहीं सका और गलती से उसी विमान में दुबारा से बैठ गया और फिर भुवनेश्वर पहुंच गया। जब यह मामला सामने आया तो एयरलाइन के द्वारा इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है ताकि किसी भी चूक का पता लगाया जा सके और उसे ठीक फिर आगे के लिए ठीक किया जा सके।
सामने आ रही सूचना के अनुसार यह यात्री श्रीनगर से दिल्ली के लिए आ रहा था लेकिन ये यात्री किस वजह से वहीं विमान में बैठा रहा जो कि आगे एक यात्रा के लिए भुवनेश्वर के लिए रवाना होने वाल था। चूंकि दोनो यात्राएं इसी विमान से होनी थी। ये बात सामने निकलकर जब आई जब यात्री ने खुद फ्लाइट क्रू मेंबर को इस बारे में बताया कि उसे दिल्ली उतरना था।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने गुरुवार को इस मामले में एक बयान जारी कर बताया कि यह घटना 30 जुलाई की है जब एक यात्री दिल्ली में फ्लाइट बदलते समय गलती से उसी विमान में चढ़ गया जो भुवनेश्वर जा रहा था। एयरलाइन ने कहा कि इस मामले की आंतरिक जांच की जा रही है ताकि गलती का कारण पता चल सके और भविष्य में ऐसी गलती न हो। साथ ही, सभी कर्मचारियों को एसओपी यानी मानक संचालन प्रक्रियाओं के बारे में दोबारा निर्देश दिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मनचलों से भिड़ने वाली भिंड की बिंदास लड़की ऐसे बनी साध्वी,जानें प्रज्ञा की कहानी
आपको बता दें कि आमतौर पर एयरलाइन कर्मचारी कनेक्टिंग फ्लाइट में जाने वाले यात्रियों के बोर्डिंग पास और सामान की जांच करते हैं ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। इस घटना ने एयरलाइन की सुरक्षा प्रक्रियाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं और इसमें सुधार के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।