हादसे का लाइव वीडियो बनाने वाले आर्यन का बयान (फोटो- सोशल मीडिया)
अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उसे एक 17 वर्षीय किशोर आर्यन ने मोबाइल से रिकॉर्ड किया था। हादसे के वक्त वह अपने घर की छत पर था और विमान को बेहद नीचे उड़ते देख उसने वीडियो बना लिया। इस भयावह दृश्य से डरे आर्यन ने कहा कि वह अब कभी भी विमान में नहीं बैठेगा। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की, हालांकि उसे गवाह के रूप में बयान लेने के बाद पिता के साथ घर भेज दिया गया।
अहमदाबाद के मेघानीनगर में गुरुवार को एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 हादसे का शिकार हो गई। विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 241 की मौत हो चुकी है। इस भयानक दुर्घटना का लाइव वीडियो एक 17 वर्षीय किशोर आर्यन ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया था। हादसे के वक्त वह अपने घर की छत पर था और विमान को असामान्य रूप से नीचे उड़ते देख वीडियो बना लिया, जिसे उसने तुरंत अपने पिता को भेज दिया।
आर्यन के मुताबिक, उसने दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर वीडियो रिकॉर्ड किया, जो उसके फोन में दर्ज है। उसकी बहन ने बताया कि आर्यन पहली बार मेघानीनगर आया था, वह गांव में रहता है और इतने पास से कभी भी विमान नहीं देखा था। विमान को नीचे उड़ते देख उसने उत्सुकता में वीडियो बनाया ताकि गांव जाकर अपने दोस्तों को दिखा सके। दुर्भाग्य से वही विमान कुछ ही क्षणों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
आर्यन के पड़ोसी शुभम ने बताया कि विमान सामान्य ऊंचाई से काफी नीचे उड़ रहा था और उसका मूवमेंट असामान्य लग रहा था। हादसे के तुरंत बाद आसमान में धुएं का गुबार फैल गया और लोग छतों से देखने लगे।
वीडियो वायरल, पुलिस ने की पूछताछ
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आर्यन से पूछताछ की। वह पिता के साथ बयान देने पहुंचा और बयान के बाद दोनों को जाने दिया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि वीडियो बनाने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है और न ही किसी को हिरासत में लिया गया है।
विवादों के बीच सोनम-राज की एक और तस्वीर वायरल, माथे पर तिलक और चेहरे की मुस्कान ने बढ़ाई चर्चा
गवाह बना डर का कारण
आर्यन ने इस हादसे को अपनी आंखों के सामने होते देखा, जिससे वह गहरे सदमे में है। उसने कहा कि अब वह कभी भी विमान में नहीं बैठेगा। हादसे की भयावहता ने उसकी सोच और भावनाओं पर गहरा असर डाला है।