वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Air Hostess Outside Paratha Stall : सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आते हैं, जो कुछ ही पलों में लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं। कभी ये वीडियो सिस्टम पर सवाल उठाते हैं तो कभी समाज की दोहरी सोच को उजागर कर देते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के बीच नई बहस छेड़ दी है।
वीडियो में एयरपोर्ट के बाहर सड़क किनारे लगी एक साधारण सी पराठे की थड़ी पर एयरहोस्टेज का एक समूह खड़ा नजर आ रहा है। सभी आराम से पराठे खाते हुए दिख रही हैं और किसी तरह का दिखावा या बनावटी अंदाज नजर नहीं आता।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरहोस्टेज अपनी यूनिफॉर्म में ही पराठे की थड़ी पर खड़ी हैं। कोई हाथ में प्लेट लिए हुए है तो कोई पराठा लेते हुए नजर आती है। आसपास आम लोग भी खड़े हैं और माहौल किसी देसी ढाबे जैसा लग रहा है।
आमतौर पर एयरहोस्टेज को लोग एक ग्लैमरस और लग्जरी लाइफस्टाइल से जोड़कर देखते हैं, लेकिन इस वीडियो में उनका बिल्कुल सादा और जमीन से जुड़ा हुआ रूप सामने आया है। यही वजह है कि यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है और तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : शेरों के बीच खड़ा दिखा लोहे की ड्रेस पहने शख्स, वायरल वीडियो की सच्चाई जानकर लोग रह गए दंग
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर तरह-तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए। कई लोगों ने तंज कसते हुए लिखा, “हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और।” यूजर्स का कहना है कि विमान के अंदर जिस हाई-फाई और लग्जरी लाइफ की तस्वीर दिखाई जाती है, असल जिंदगी में वही लोग सड़क किनारे खड़े होकर देसी पराठे खाते नजर आते हैं।
कुछ लोगों ने इसे दिखावे और हकीकत के फर्क से जोड़ा, जबकि कई यूजर्स ने एयरहोस्टेज के इस सादे अंदाज की तारीफ भी की। उनका कहना है कि पराठा खाना कोई गलत बात नहीं है और हर इंसान अपनी पसंद का खाना खाने के लिए आज़ाद है। कुल मिलाकर यह वीडियो लोगों को सिर्फ हैरान ही नहीं कर रहा, बल्कि समाज की सोच पर भी सवाल खड़े कर रहा है।