(डिज़ाइन फोटो)
आगरा : जहां ताजमहल दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारत में से एक मानी जाती है । वहीं हर कोई जीवन में एक बार ताजमहल का दीदार करने की हसरत जरुर रखता है। इसी के चलते रोजाना बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक UP ताजमहल के दीदार कोपहुंचते है। लेकिन यह अजीब तब हुआ जब आगरा में एक कैदी हाथ में हथकड़ी लगे हुए ताज का दीदार करते देखा गया। हालांकि कैदी के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। इस नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
मामला बीते मंगलवार दोपहर तीन बजे का है। एक सफेद रंग की हिमाचल प्रदेश पुलिस की एक गाड़ी ताजमहल गेट के अमर विलास बैरियर पहुंची। तब एक जीप में से चार पुलिसकर्मी और हथकड़ी लगा एक कैदी उतरा। इस पर बैरियर पर ताज सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने हिमाचल पुलिस से कहा कि वे हथियार के साथ आगे नहीं जा सकते हैं और ना ही उनकी गाड़ी आगे जा सकती है।
इस घटना के बाद एक पुलिसकर्मी अपना हथियार लेकर वहीं स्थानीय पुलिसकर्मियों के साथ बैठ गया। वहीं हिमाचल पुलिस के 3 पुलिसकर्मी अपने साथ कैदी को लेकर ताजमहल की ओर चले गए। उन्होंने ताजमहल देखने के लिए टिकट भी खरीद लिया।
यहां जैसे ही हिमाचल पुलिस के पुलिसकर्मी और कैदी पूर्वी गेट पर एंट्री के लिए पहुंचे तो ASI और CISF के कर्मचारियों ने हथकड़ी के साथ कैदी को अंदर ले जाने से ही मना कर दिया। जिससे हिमाचल पुलिस अपने साथ कैदी को लेकर बैरंग ही वापस लौट गए।
इस बाबत सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक पुलिसकर्मी हथकड़ी लगे कैदी को ताजमहल ले जाता दिख रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैदी के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने न हथकड़ी को पकड़ा हुआ और न ही किसी तरह की कोई बंदिश ही वहां नजर आ रहा थी। ऐसा लग रहा था कि कैदी मानों घुमने निकला है।
Ofcourse it’s not @himachalpolice only @Haryanapolice can pull this feat. @Uppolice @agrapolice confirms two Haryana cops came with a handcuffed undertrial to visit #Tajmahal . They are writing to @DGPHaryana seeking departmental action against these cops. #haryananews… https://t.co/cALZhV1XFG pic.twitter.com/5o2fbSytkZ — Sumedha Sharma (@sumedhasharma86) July 24, 2024
यह वीडियो सामने आने के बाद अब आगरा पुलिस ने बताया कि कैदी के साथ हिमाचल प्रदेश का एक अधिकारी भी था। इस बाबत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने कहा कि कैदी को हथकड़ी लगे होने के कारण ताजमहल में प्रवेश नहीं दिया गया। हालांकी ताज सुरक्षा के सहायक पुलिस आयुक्त सैयद अरीब अहमद ने कहा कि इंटरनेट पर वायरल हुआ यह वीडियो पुराना है। उन्होंने खबरों का हवाला देते हुए कहा कि कैदी के साथ दिख रहा व्यक्ति हिमाचल प्रदेश का पुलिसकर्मी है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है और इस संबंध में जांच जारी है।
इधर हिमाचल प्रदेश पुलिस ने भी साफ कहा है कि, इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वाइरल हो रहा है। जिसमें एक पुलिस अधिकारी आगरा के ताजमहल परिसर में एक अपराधी को ले जा रहा है। यह स्पष्ट किया जाता है कि वीडियो में दिख रहा पुलिसकर्मी हिमाचल प्रदेश पुलिस का नहीं है और किसी भी कैदी को UP ले जाने के लिए किसी भी पुलिस अधिकारी को तैनात नहीं किया गया है।(एजेंसी इनपुट के साथ)