Photo - Twitter/ @ChickThang
नई दिल्ली : जब भी हम किसी न्यूज एंकर्स (News Anchor)को टीवी पर ऐंकरिंग (Anchoring) करते हुए देखते हैं तो हमें ऐसा लगता है कि एंकर का काम बेहद आसान होता है। खबर बता दिया और काम खत्म, लेकिन उसके पीछे की कड़ी मेहनत को कोई भी नहीं देख पाता। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक न्यूज एंकर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला एंकर इंटरव्यू (Interview) लेते-लेते नदी में गिर जाती है। वीडियो देख आप भी ऐसा करने से चौकन्ने हो जाएंगे।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक न्यूज एंकर नदी के किनारे पर खड़ी होकर एक शख्स का इंटरव्यू ले रही है। न्यूज एंकर शख्स से बातचीत करना शुरू करती है और किनारे पर बैठने की कोशिश करती है। उस दौरान उसका हाथ पास के रस्सी के पास जाता है और इतने में देखते ही देखते न्यूज एंकर नदी में गिर जाती है। जिसे देख कैमरामैन (Camera Man) और इंटरव्यू देने वाला शख्श दोनों ही चौंकन्ने हो जाते हैं और एंकर को नदी से बाहर निकालने में मदद करते हैं।
Opppsies ? pic.twitter.com/N5KtBaxuTa — It’s A Chick Thang (@ChickThang) August 20, 2022
यह वीडियो @ChickThang के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। एंकर का वीडियो वायरल होने पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। बता दें कि इस वीडियो को अब तक 68 हजार से भी ज्यादा व्यूज और करीब 2 हजार लाइक्स मिल चुका है। वीडियो देख कोई एंकर को सेफ्टी का ध्यान रखने की सलाह दे रहा है तो कोई इसे फेक बता रहा है। हालांकि, हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते कि ये वीडियो सच है या फिर बस एंटरटेनमेंट के उद्देश्य से बनाया गया है।