रेडिट पर पोस्ट के साथ शेयर की गई तस्वीर। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Reddit Viral Post : ट्रेन पकड़ने के लिए समय पर स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर पहुंचना बेहद जरूरी होता है, लेकिन कई बार रेलवे स्टेशनों पर खराब क्राउड मैनेजमेंट यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा देता है।
राजस्थान के झुंझनु रेलवे स्टेशन से जुड़ा ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपनी AC कोच की कन्फर्म टिकट होने के बावजूद ट्रेन में चढ़ नहीं पाईं। इस घटना को लेकर उनके बेटे ने Reddit पर पोस्ट लिखी, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
रेडिट पर शेयर किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट।
यूजर ने अपनी पोस्ट में बताया कि उसकी मां को जयपुर से अहमदाबाद जाने के लिए कनेक्टिंग ट्रेन पकड़नी थी। लेकिन स्टेशन पर इतनी ज्यादा भीड़ थी कि वे ट्रेन तक पहुंच ही नहीं सकीं।
यूजर का कहना है कि जब प्लेटफॉर्म पर एंट्री और ट्रेन में चढ़ने तक का कोई सही मैनेजमेंट नहीं हो, तो AC रिजर्वेशन का क्या फायदा? पोस्ट में यूजर ने रेलवे के क्राउड कंट्रोल सिस्टम पर सवाल उठाते हुए लिखा कि अगर यात्री ट्रेन में चढ़ ही नहीं पा रहे, तो टिकट पर खर्च किए गए पैसे का कोई मतलब नहीं रह जाता।
ये खबर भी पढ़ें : नए साल की पार्टी में नशे ने बिगाड़ा खेल, बाउंसर के सामने जमीन पर गिर पड़ा युवक; वीडियो वायरल
यह पोस्ट r/indianrailways सबरेडिट पर @Strong-Cranberry-994 नाम के यूजर ने “ट्रेन में चढ़ नहीं सका!” टाइटल के साथ शेयर की थी। खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 400 से ज्यादा अपवोट्स और 30 से अधिक कमेंट्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने रेलवे की व्यवस्था पर नाराजगी जताई।
एक यूजर ने लिखा कि स्टेशन पर भीड़ का मैनेजमेंट बेहद खराब है और इसके लिए फिलहाल कुछ खास किया भी नहीं जा सकता। वहीं एक अन्य यूजर ने सलाह दी कि ऐसी स्थिति में रेलमदद ऐप पर शिकायत दर्ज करनी चाहिए। कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि आखिर बिना टिकट यात्री प्लेटफॉर्म और कोच तक कैसे पहुंच जाते हैं।