900 साल पुराने चर्च की कहानी वायरल (सोर्स: सोशल मीडिया)
नवभारत डेस्क: बच्पन में हम सब ने कभी ना कभी भूतों की कहानी जरुर सुनी होगी। कुछ लोगों को भूत के नाम से ही डर लगता है और कुछ लोग ऐसे होते हैं जो भूत के बारे में सुनने और उनके बारे जानने की पूरी कोशिश करते हैं। अब तो इस फिल्ड में काफी रिसर्च भी की जा रही है। हालांकि भूतों पर रिसर्च करना कोई आम बात नहीं है।
इस तरह के रिसर्च करने से पहले आपको शारीरिक और मानसिक दोनों ही रूप से फिट होना होगा। अगर आप किसी तरह से कमजोर पड़े तो ये रिसर्च आप पर ही पड़ सकता है। सोशल मीडिया पर एक पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर की स्टोरी वायरल हो रही है। जिसमें वो बता रहा है कि जब वो 900 साल पुराने चर्च में भूतों के बारे में पता करने पहुंचा तो क्या हुआ।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस कहानी में पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर टोनी फर्ग्यूसन ने अपने अनुभवों को साझा किया। वो बताते हैं कि जब वो चर्च के दरवाजे पर भूतों के रिसर्च के लिए पहुंचे तो सबसे पहले दरवाजा अपने आप ही खुल गया। उस समय उन्हें लगा कि शायद किसी ने अंदर से किसी ने खोला होगा। जब वो अंदर जाकर देखते हैं तो वहां कोई नजर नहीं आता है। वो बताते हैं कि दरवाजा का ऐसे खुलने उनके लिए काफी आश्चर्यजनक था।
इस पोस्ट में रिसर्चर बतातें है कि वो पिछले 16 साल से इस काम में लगे हैं। आजतक कभी इस तरह का कुछ देखने को नहीं मिला था। उन्होंने बताया कि हवा भी इतनी तेज नही थी कि ये समझा जाए की हवा से दरवाजा खुल गया हो। इसके बाद उनहें अपने नीचे बीछे कारपेट के नीचे से खड़खड़ाहट सुनाई दी। उन्होंने बताया कि पीछे से भी कुछ अजीब आवाजें आ रही थी। हालांकि किसी भी तरह की कोई चीज देखने को नहीं मिला।
यह भी पढ़ें- ‘कंतारा’ का बप्पा अवतार सोशल मीडिया पर वायरल, गणपति महोत्सव 2024 से पहले बढ़ाई भव्यता
उन्होंने बताया कि जिस चर्च में वो गए थे वो चर्च 937 साल पुराना चर्च था। इस चर्च में 2000BCE तक प्राथर्ना किया जाता था। लेकिन उसके बाद से इस चर्च को बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि अबतक के रिसर्च में ये एक्सपीरिएंस सबसे अजीब और डराबना रहा। जिसे मैं अभी भी समझने की कोशिश कर रहा हूं।