Why Is World Refugee Day Celebrated What Are Its Rights And Objectives
क्यों मनाया जाता विश्व शरणार्थी दिवस, क्या हैं इसके अधिकार और उद्देश्य
विश्व शरणार्थी दिवस पहली बार 20 जून 2001 को शरणार्थियों की स्थिति से जुड़ा 1951 के कन्वेंशन की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए वैश्विक स्तर पर मनाया गया था। दिसंबर 2000 में यूनाइटेड नेशन यानी संयूक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आधिकारिक तौर इसे अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में नाम नामित किए जाने से पहले इसे मूल रूप से अफ्रीका शरणार्थी दिवस के रूप में जाना जाता था।