The Song Mast Nazron Se Released Jubin Nautiyal And Nikita Dutta Showed Their Romantic Style
‘मस्त नजरों से’ गाना हुआ रिलीज, जुबिन नौटियाल और निकिता दत्ता का दिखा रोमांटिक अंदाज
मुंबई : सिंगर (Singer) जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) के गानों (Songs) पर लोगों का दिल टिकता है। फैंस उनके गानों को बड़े उत्साह के साथ सुनते है प्रशंसक उनके गानों को सुनते-सुनते कहीं गुम से जाते है। जुबिन नौटियाल एक बार फिर ऐसा ही एक रोमांटिक से भरपूर गाना लेकर अपने प्रशंसकों के बीच उपस्थित हुए है। उनका एक नया गाना 'मस्त नजरों से' आज रिलीज हो गया है। इस गाने में जुबिन नौटियाल की पार्टनर निकिता दत्ता है। जिसमें ये जमकर झूमते नजर आ रहे है। गाने में जुबिन नौटियाल दुल्हे के भेष में है और निकिता दत्ता दुल्हन बनी है। इस शादी में हिमांश कोहली और अनुष्का सेन भी पहुंचे है। जिनके बीच भी प्यार के तरंग उठते दिखें है। आशीष पांडा द्वारा निर्देशित इस गाने के गीतकार मनोज मुंतशिर है और इस गाने को रोचक कोहली और जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दिया है। ये गाना भूषण कुमार की ऑफिसियल टी-सीरीज यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है। इस गाने को अब तक 10 लाख से अधिक लोग देख चुके है। ये गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है।