खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘पलंग सागवान के’ हुआ रिलीज, आम्रपाली दूबे संग दिखी केमिस्ट्री
मुंबई : भोजपुरी (Bhojpuri) एक्टर (Actor) और सिंगर (Singer) खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया भोजपुरी गाना 'पलंग सागवान के' (Palang Sagwan Ke) रिलीज हो चुका है। इस गाने में उनके साथ भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दूबे भी हैं। जिसके साथ उनकी लव केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। उनका ये गाना 'डोली सजा के रखना' फिल्म का है। इस गाने को खेसारी लाल यादव और इंदु सोनाली ने मिलकर गाया है। सुमित सिंह चंद्रवंशी ने इस गाने के लिरिक्स को लिखा है और छोटे बाबा ने म्यूजिक दिया है। ये गाना एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है। ये गाना इस वक्त इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। जिसका अंदाजा इसके व्यूज को देखकर लगाया जा सकता है। इस गाने को अब तक साढ़े तीन लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।