Expectation Of Farmers From The Nirmala Sitharaman New Budget
नए बजट से किसानों को ये है उम्मीद, मोदी सरकार से रखी अपनी मांग
देश के किसानों मोदी सरकार से अबकी बार कई उम्मीदें सजो रखी है। मोदी सरकार की तीसरी पारी के पहले बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करने वाली हैं। इसके पहले पंजाब के किसानों ने अपनी मांगें रखीं हैं। किसानों ने स्वामीनाथन की सिफारिश लागू करने व कर्जे की माफी की मांग रखी है।