Aditya Roy Kapur Mrunal Thakurs Gumraah Trailer Out Film To Be Released In Theaters On April 7
आदित्य रॉय कपूर-मृणाल ठाकुर की ‘गुमराह’ का ट्रेलर आउट, 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
मुंबई : एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की स्टारर फिल्म 'गुमराह' (Gumraah) का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। जिसका फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। फिल्म के ट्रेलर में मृणाल ठाकुर पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रही हैं। जो एक मर्डर केस को सुलझाती दिखाई दे रही हैं। फिल्म के ट्रेलर में उनका तगड़ा डायलॉग भी सुनने को मिल रहा है। ट्रेलर में आदित्य रॉय कपूर दोहरी भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। वहीं रोनित रॉय भी पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी सस्पेंस फुल है। वर्धन केतकर द्वारा नवोदित निर्देशित इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और मुराद खेतानी टी-सीरीज और सिने1 स्टूडियो के बैनर तले कर रहे है। बता दें कि फिल्म ‘गुमराह’ में आदित्य रॉय कपूर के साथ मृणाल ठाकुर का भी डबल रोल है। ये फिल्म 7 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।