तमिलनाडु में विजय थलपति की रैली में भगदड़
तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता और राजनेता विजय थलपति की रैली में शनिवार को भयंकर भगदड़ मच गई। इस हादसे में 39 लोगों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। करीब 30 लोग घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करूर-इरोड राजमार्ग पर लगे होर्डिंग्स और रस्सियों ने भीड़ को फंसाकर भगदड़ को और घातक बना दिया। मुख्यमंत्री MK Stalin ने घटना पर गहरी चिंता जताते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि आयोजकों ने Crowd Management में गंभीर लापरवाही की और अनुमानित संख्या को कम आंका। गवाहों ने बताया कि अफरातफरी के दौरान महिलाएं अपने बच्चों को बचाने की कोशिश करती रहीं। यह हादसा एक बार फिर भारत में बड़े आयोजनों में सुरक्षा इंतजामों की पोल खोलता है।