उत्तरकाशी से सुरक्षित बाहर निकाले गए पर्यटक (सोर्स: सोशल मीडिया)
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को बादल फटने के बाद आयी विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन के कारण पूरा धराली गांव तबाह हो गया। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। लापता लोगों में कई पर्यटक होने की भी बात सामने आ रही है। इसमें कुछ पर्यटक महाराष्ट्र के भी शामिल है। पर्यटन की उत्तराखंड पहुंचे जलगांव जिले के लोगों में से 16 पर्यटक लापता बताए जा रहे हैं।
उत्तरकाशी जिले में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है, लेकिन खराब मौसम और नेटवर्क की दिक्कत के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में चुनौती खड़ी कर दी है। गंगोत्री जाने वाले रास्ते में स्थित धराली गांव अब मलबे का ढेर बन चुका है।
जलगांव के कलेक्टर आयुष प्रसाद ने बताया कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने से आई अचानक बाढ़ के बाद, महाराष्ट्र के जलगांव जिले के 16 लोग लापता है। उनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
स्थिति पर जानकारी देते हुए, कलेक्टर प्रसाद ने कहा कि सूचना मिली है कि जलगांव जिले के 19 लोग उत्तरकाशी में हैं, जिनमें से 3 लोगों से संपर्क हो गया है। 16 लोगों से अब तक संपर्क नहीं हो पाया है। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र सरकार और जलगांव जिला प्रशासन, लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए उत्तराखंड सरकार और उत्तरकाशी जिला प्रशासन के साथ सक्रिय रूप से समन्वय कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- मराठवाड़ा-विदर्भ और कोंकण जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट
महाराष्ट्र के जलगांव से उत्तरांखड पहुंचे पर्यटक वहां फंस गए हैं। जलगांव के रूपेश मेहरा ने बताया कि वहां सड़कें बंद हो गई थीं। हमें हेलीकॉप्टरों से बचाया गया। हमें वहां तैनात सभी एजेंसियों से भरपूर मदद मिली और हमें वहां से निकाल लिया गया।
#WATCH | Uttarkashi cloudburst incident | Rupesh Mehra from Jalgaon, Maharashtra, says “… Roads have been blocked there. We were rescued with helicopters. We got a lot of help from all the agencies deployed there, and we were taken out from there…” https://t.co/J79P93ynr9 pic.twitter.com/etaPm2W3WI
— ANI (@ANI) August 7, 2025
जलगांव की आरोही मेहरा ने धराली की घटना के बारे में बताते हुए कहा कि जब ये सब हुआ तो मैं बहुत डर गई थी। गांव वालों ने हमारी बहुत मदद की। भारतीय सेना के जवानों को देखकर हमें बहुत ताकत मिली।
#WATCH | Uttarkashi cloudburst incident | Arohi Mehra from Jalgaon, Maharashtra, says “I was very scared when all of this happened. The villagers helped us a lot. We got a lot of strength when we saw our jawans of the Indian Army.” https://t.co/J79P93ynr9 pic.twitter.com/WHUQiEqp9b
— ANI (@ANI) August 7, 2025
उत्तरकाशी में बादल फटने और भूस्खलन की घटना के बाद सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, उत्तराखंड पुलिस और स्थानीय प्रशासन उत्तरकाशी के धराली में बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चला रहे हैं। यहां फंसे लोगों को बचाकर मातली हेलीपैड पर लाया गया है।