
संजय निषाद
UP News: उत्तर प्रदेश के मंत्री और निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद द्वारा बलिया के बिचौलियों को लेकर दिए गए एक बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। स्थानीय संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया है और मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग उठाई है। वहीं समाजवादी पार्टी ने भी इस बयान को आपत्तिजनक बताया है।
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित एक वर्कशॉप में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए निषाद ने कहा था, “यह बलिया है, यहां के कुछ लोग अंग्रेजों के सहयोगी थे और दलाली की प्रवृत्ति आज भी जारी है। इसी वजह से बलिया पीछे रह गया।” उन्होंने यह भी कहा, “अन्यथा यह वीरों की धरती थी, जिसने अंग्रेजों को यहां से खदेड़कर देश को आजादी दिलाने में भूमिका निभाई थी।”
करणी सेना ने रखा इनाम
मंत्री की टिप्पणी पर हमला करते हुए करणी सेना के जिला अध्यक्ष कमलेश सिंह ने कहा, “जो लोग खुद बलिया को कमजोर करते हैं, वे शहीदों की धरती को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर मैं उनसे आमने-सामने मिलूं तो उनकी इस टिप्पणी पर उनकी जबान काट दूंगा और यदि मैं ऐसा न कर सका, तो बलिया के युवाओं से कहूंगा कि वे यह काम करें। जो भी ऐसा करेगा, उसे 5 लाख रुपये का इनाम दूंगा और उसका केस मुफ्त में लड़ूंगा।”
बलिया- कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान, बलिया के लोग अंग्रेजों के दलाल थे- संजय निषाद, दलाली का सिस्टम अभी भी जारी है- संजय निषाद, मंत्री संजय निषाद बोले- इसलिए बलिया बर्बाद है, नहीं तो बलिया बागी बलिया था- मंत्री संजय निषाद, बांसडीह में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे… pic.twitter.com/xnVdnRFJoO — Shivam Yadav (@etawah_update) November 30, 2025
उन्होंने कहा, “मैं बलिया का अपमान कतई सहन नहीं करूंगा।” खबरों के अनुसार, स्थानीय संगठनों ने सोमवार को निषाद के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने उनका पुतला जलाने की कोशिश भी की, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा, “मंत्री (निषाद) को बलिया के बारे में कुछ भी कहने से पहले सही जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। बलिया भारत के उन शुरुआती क्षेत्रों में से था जिसे ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता मिली थी। बलिया के प्रति ऐसी अशोभनीय भाषा, वह भी किसी मंत्री की ओर से, अत्यंत निंदनीय है।”
यह भी पढ़ें- किसे मिलेगी UP की कमान…योगी के साथ RSS की मीटिंग, तय हो गया नाम! जानें कब होगा ऐलान
बलिया को लेकर दिये गए बयान पर संजय निषाद ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, “मेरे शब्दों का गलत अर्थ निकाला जा रहा है। मैंने कहा था- जानवर भी अपनी रक्षा के लिए खड़े होते हैं। आप सालों तक कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बसपा की बटन दबाते रहे। इसलिए मैंने उन्हें कुछ उदाहरणों से समझाने की कोशिश की। गलती से शब्द हमारे मुँह से निकल जाता है। कभी-कभी ज़ुबान फिसल जाती है। मैं इसे वापस लेता हूँ।”






