योगी आदित्यनाथ का पाकिस्तान पर निशाना
अयोध्या: उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी ने कहा है कि पाकिस्तान ने आतंकियों को रहने का ठिकाने देकर अपना ही नुकसान किया है। यह देश 75 साल तक चल गया, इसके लिए यही बहुत है, अब इसका अंत समय आ गया है। जल्द ही इस देश का अंत होने वाला है।
योगी आदित्यानाथ अयोध्यानगरी में हनुमानगढ़ी में कथा मंडप का उद्घाटन किया। इस दौरान चर्चा में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि पहलगाम में हमारे निर्दोष सैलानियों को धर्म पूछकर मारा गया है। उन्होंने 26 लोगों की जान ली लेकिन हमने उस आतंक का बदला लेते हुए उनके 124 आतंकियों को मार गिराया। उनके आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर उनकी कमर तोड़ दी है। अब ये देश खोखला हो गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा कि ये आतंकियों को पनाह देने वाला पड़ोसी मुल्क आतंकवाद पर ही जिंदा है। इस बार भारत ने ऐसा प्रहार किया है कि इनके आतंक के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया है। ये देश आतंकियों के भरोसे चल रहा है जो अब टूट गया है। पाकिस्तान 75 साल तक चल गया बहुत है, अब ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है। अब इसके गिनती के दिन ही बचे हैं।
सीएम योगी ने पड़ोसी मुल्क पर हमला करते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान को कई मौके दिए लेकिन वह आदतों से बाज नहीं आया। भारत कभी किसी पर हमला नहीं करता है, लेकिन यहां पर अशांति फैलाने की कोशिश की जाएगी तो अब हम उसे छोड़ेंगे भी नहीं। ऑपरेशन सिंदूर इसी का नतीजा है। पाकिस्तान आज अपने कर्मों का ही फल भुगत रहा है। आईएमएफ से लोन लेकर देश को चला रहा है। ये देश अपने अंत के कगार पर पहुंच रहा है।
आतंक या आर्थिक सुधार! ऑपरेशन सिंदूर के बाद PAK को IMF ने क्यों दिए पैसे?
सीएम योगी ने कहा कि हमारा अस्तित्व सनातन की वजह से है जबकि पाकिस्तान में सब कृत्रिम है। इस देश के पास अपनी खुद की पहचान भी हमारी दी हुई है। इसके बाद भी यह भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचता है। भारत हर साजिश और हमले का जवाब देने की ताकत रखता है।