योगी आदित्यनाथ व शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (डिजाइन फोटो)
प्रयागराज: ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य अपने तीखे बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर मची भगदड़ के बाद से वह और ज्यादा चर्चा में हैं, क्योंकि इस दुर्घटना के बाद उन्होंने सूबे की बीजेपी सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ को झूठा करार देते हुए उनका इस्तीफा मांग लिया था। वहीं, अब उनका सीएम योगी को लेकर एक और बयान सामने आया है। जिसे समाजवादी पार्टी ने भी शेयर किया है।
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर भारी भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई। इस घटना में 49 लोगों के मारे जाने की ख़बर है, जबकि प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक 30 लोगों की मौत हुई है। घटना पर बोलते हुए ज्योतिर्मठ पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर आंकड़ों के छिपाने और झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा मांगा। उसके बाद उन्हें हटाने का परमधर्मादेश भी जारी कर दिया। अब एक बार फिर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती सीएम योगी को बुजदिल करार दिया है।
एक मीडिया चैनल की पत्रकार से बातचीत में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि आंकड़ों को छिपाने से अच्छा सीएम योगी सामने आ जाते और कहते कि घटना घट गई, हम जांच करके पता करेंगे। वो ज्यादा बेहतर होता। लेकिन ये जो छिपाने की प्रकिया इन्होंने अपनाई उससे यह भी पता चला कि यह बुजदिल आदमी हैं। हिम्मती नहीं है। जैसा बताया जाता है कि बुलडोजर चला देंगे। उन्होंने कहा कि सीएम योगी अंदर से घबराहट वाले हैं, कि हमारी इमेज न ख़राब हो जाए।
इस दौरान कहा कि इमेज ग़लत काम करते हैं। घटना होने के बाद आप ख़ड़ो होकर संभालिए आपकी इमेज और अच्छी हो जाएगी। लेकिन वह न करके इन्होंने सोचा कि मैं सब दबा ले जाऊं छिपा ले जाऊं ताकि मेरी इमेज अच्छी रहे। तो इसका मतलब अपनी इमेज के लिए आप कुछ भी कर सकते हैं।
वहीं, इस्तीफा मांगने को लेकर उन्होंने कहा कि इस्तीफे की मांग एक सिंबल होता है कि मैंने इनको खारिज कर दिया है। जब हमने कहा कि इनको हटा दिया जाए। इसका मतलब हमने मान लिया कि यह व्यक्ति उस पद के काबिल नहीं है। अब वो बेशर्म होकर पद पर बना रहता है तो बना रहे क्या दिक्कत है। उनको हटा के हमें तो बनना नहीं है। न हमने कोई आदमी तैयार कर रखा है कि तुम बन जाना।
अविमुक्तेश्वरानंद का यह वीडियो समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने भी ‘एक्स’ पर साझा किया है। साथ ही यह भी लिखा है कि जो बाद आदरणीय शंकराचार्य जी ने कही है वह बात शत प्रतिशत सत्य है। महाकुंभ में अनगिनत लोग मर गए, सीएम योगी के सिस्टम द्वारा उनकी हत्या हुई है।
सीएम योगी आदित्यनाथ एक कमजोर डरे हुए और बुजदिल आदमी हैं यह बात आदरणीय शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी ने कही है जो बात आदरणीय शंकराचार्य जी ने कही है वह बात शत प्रतिशत सत्य भी है ,महाकुंभ में अनगिनत लोग मर गए ,योगी जी के सिस्टम द्वारा उनकी हत्या हुई है सीएम योगी इस पर माफी… pic.twitter.com/0YhPdHhFVi — SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) February 3, 2025
उत्तर प्रदेश की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सपा मीडिया सेल ने पोस्ट में आगे लिखा कि सीएम योगी इस पर माफी मांगने के बजाय अपनी इस नाकामी को सत्ता और पैसे की ताकत से ढकने में लग गए। जरा भी परवाह नहीं की कि पीड़ित परिवारों का क्या होगा? कुंभ में स्नान करने जो लोग गए थे वह सीएम योगी के बुलावे पर गए थे और वहां सीएम योगी की अव्यवस्था के कारण मारे गए। उनके शवों को यथोचित सम्मान देने के बजाय सीएम योगी उनकी लाशों को ठिकाने लगाने में जुट गए और पीड़ित परिवारों को सांत्वना और ढांढस देने के बजाय डराने और धमकाने में लग गए।