सीएम योगी आदित्यनाथ (सोर्स- सोशल मीडिया)
Jalalabad Name Change: उत्तर प्रदेश के एक प्रमुख शहर का नाम बदल दिया गया है। सूबे के शाहजहांपुर स्थित जलालाबाद शहर अब परशुरामपुरी के नाम से जाना जाएगा। इस संबंध में बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को एक पत्र जारी कर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से स्वीकृति प्रदान की गई है।
इससे पहले यूपी सरकार ने गृह मंत्रालय को भेजे अपने प्रस्ताव में कहा था कि शाहजहांपुर स्थित जलालाबाद शहर भगवान परशुराम की जन्मस्थली के रूप में जाना जाता है। शहर में परशुराम का एक प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर भी मौजूद है।
ऐसे में जलालाबाद का नाम बदलकर परशुरामपुरी करने का प्रस्ताव नगर निगम परिषद की बैठक में पारित कर दिया गया था। आपको यह भी बता दें कि जलालाबाद का नाम मुगल बादशाह जलालुद्दीन अकबर के नाम पर रखा गया था।
गृह मंत्रालय की ओर से दी गई इस स्वीकृति में कहा गया है कि 27 जून 2025 को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जलालाबाद का नाम बदलने के लिए पत्र भेजा गया था। केंद्र सरकार को शाहजहांपुर के इस शहर का नाम बदलकर परशुरामपुरी करने पर कोई आपत्ति नहीं है।
पत्र में आगे कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश सरकार से देवनागरी (हिंदी), रोमन (अंग्रेजी) और क्षेत्रीय भाषाओं में नए नाम की वर्तनी की अधिसूचना जारी करने का अनुरोध किया है। इसके जारी होते ही जलालाबाद आधिकारिक रूप से परशुरामपुरी हो जाएगा।
जलालाबाद का नाम बदलने पर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से लोकसभा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने एक्स हैंडल से की गई पोस्ट में लिखा कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर स्थित जलालाबाद का नाम बदलकर ‘परशुरामपुरी’ करने की अनुमति देने के लिए गृह मंत्री अमित शाह का हृदय से आभार और धन्यवाद।
उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर स्थित जलालाबाद का नाम परिवर्तित कर ‘परशुरामपुरी’ करने की अनुमति देने पर माननीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जी का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार!
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं मा. मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी का हृदय से आभार, वंदन एवं… pic.twitter.com/d6EanSsCL3
— Jitin Prasada जितिन प्रसाद (@JitinPrasada) August 20, 2025
यह भी पढ़ें: यूपी के युवाओं के लिए खुशखबरी, विदेश में पढ़ने के लिए योगी सरकार देगी 23 लाख
जितिन प्रसाद ने आगे लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार, वंदन और अभिनंदन। आपके मार्गदर्शन और नेतृत्व में लिए गए इस निर्णय ने समस्त सनातनी समाज को गौरव का क्षण दिया है। भगवान परशुराम जी के चरणों में कोटि-कोटि नमन। आपकी कृपा से ही मैं इस पुनीत कार्य का माध्यम बन सका। आपका आशीर्वाद समस्त जगत पर बना रहे।”