वंदे भारत एक्सप्रेस। इमेज-सोशल मीडिया
Banaras-Khajuraho Vande Bharat Express: देश के दो बड़े राज्य उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत को समेटे हुए हैं। इस कारण बड़ी संख्या में पर्यटक आवागमन करते हैं। ऐसे में दो मुख्य टूरिज्म स्थानों तक सफर आसान बनाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई है। बुंदेलखंड तक सफर आसान बनाने के लिए वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल चुकी है। नवंबर में वाराणसी और छतरपुर जिले तक हाईस्पीड ट्रेन को शुरू किया गया। यह ट्रेन दोनों राज्यों के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन वाराणसी और खजुराहो के बीच संचालित की गई है। इसके चलने से एक दिन में दो अलग-अलग राज्यों के एक धार्मिक और एक टूरिस्ट प्लेस के बीच सैर कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच पहली वंदे भारत ट्रेन बनारस-खजुराहो वंदे एक्सप्रेस हफ्ते में 6 दिन चलती है। इससे कम समय में दोनों राज्यों के बीच सफर पूरा होता है। इससे न केवल यात्रियों का समय बचता है, बल्कि बेहतर कनेक्टिविटी से यात्रा आसान हो गई है। यह ट्रेन गुरुवार को छोड़ सप्ताह में 6 दिन चलती है। ट्रेन की अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे है। कम दूरी में स्टॉपेज के कारण इसकी औसत गति 65 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास है।
इस मार्ग पर बनारस-खजुराहो वंदे भारत (26422) सीधी कनेक्टिविटी स्थापित करती है। मौजूदा समय में चल रही विशेष ट्रेनों की तुलना में 2 घंटे 40 मिनट की बचत करती है। 443 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे 40 मिनट में ही पूरी करती है। इससे यात्रियों को आरामदायक सफर का लाभ और समय भी बचता है। यह ट्रेन वाराणसी कैंट, विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट, बांदा, महोबा और खजुराहो स्टेशन पर ठहराव लेगी। इसके जरिए प्रतिष्ठित धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल आपस में जुड़ेंगे। तीर्थयात्रियों और यात्रियों को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो तक तेज, आधुनिक और आरामदायक सफर का लाभ मिलेगा।
बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन(26422) वाराणसी कैंट स्टेशन से सुबह 5 बजकर 25 मिनट खुलती और 6 बजकर 55 मिनट पर विंध्याचल रेलवे स्टेशन पहुंचती है। वहां से 8 बजे छिवकी प्रयागराज में रुकती और 10 बजकर 5 मिनट पर चित्रकूट धाम पहुंचती है। वहां से रवाना होकर 11 बजकर 8 मिनट पर बांदा स्टेशन पर ठहराव लेती और फिर 12 बजकर 8 मिनट पर महोबा स्टेशन पहुंचती है। वहां से चलकर 1 बजकर 10 मिनट पर खजुराहो रेलवे स्टेशन पहुंचती है।
बनारस (BSB)-खजुराहो (KURJ) वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन वापसी में ट्रेन संख्या (26421) खजुराहो स्टेशन से दोपहर 3 बजे चलती है। यह 4: 18 बजे महोबा स्टेशन, 5 बजकर 13 मिनट पर बांदा रेलवे स्टेशन, 6 बजकर 13 मिनट पर चित्रकूट धाम, 8 बजकर 20 मिनट पर छिवकी प्रयागराज और 9 बजकर 10 मिनट पर विंध्याचल स्टेशन पहुंचेगी। वहां चलकर रात 11 बजे वाराणसी कैंट स्टेशन पर पहुंचती है।
बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को चेयर कार सीट के लिए 1130 से 1400 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2470 रुपये खर्च करने होंगे। इसमें नाश्ते और लंच का फेयर शामिल है। यात्री टिकट आधिकारिक वेबसाइट IRCTC या ऐप के जरिए बुक कर सकते हैं। यात्री एक दिन में काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन और खजुराहों की नागर शैली की अद्भुत वास्तुकला को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ट्रेन का सफर बहुत जल्द होगा और शानदार, रेल मंत्री ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के चलने का बताया समय
यूपी और एमपी के बीच सिर्फ एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित है। नए साल में एक स्लीपर वंदे भारत की सौगात मिलेगी। यह ट्रेन भोपाल से चलकर यूपी की लखनऊ और बिहार की राजधानी पटना को सीधे कनेक्टिविटी देगी। भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर स्लीपर वंदे भारत ट्रेन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी के बर्थ की सुविधा मिलेगी। इस ट्रेन के चलने से भोपाल से लखनऊ के बीच 2 घंटे का समय बचेगा।