यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो सोर्स -सोशल मीडिया)
लखनऊ: अयोध्या में इस बार रामनवमी का उत्सव खास होगा और इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या पहुंचने जा रहे हैं। लगभग पांच घंटे के अपने दौरे में वह धार्मिक आस्था और विकास कार्यों का संतुलन दिखाते नजर आएंगे। हनुमानगढ़ी और श्रीरामलला के दर्शन से लेकर युवाओं के लिए करोड़ों रुपये की ऋण वितरण योजना का शुभारंभ करेंगे। साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर रामनवमी मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। रामलला की प्रतिष्ठा के यह दूसरी रामनवमी होगी, जब भगवान श्रीरामलला के ललाट पर सूर्य की किरणें पड़ेंगी, जिससे यह आयोजन और भी भव्य हो जाएगा।
सीएम योगी शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। सबसे पहले वह हनुमानगढ़ी और श्रीरामलला का दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद राजसदन में आयोजित लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात वे रामकथा पार्क पहुंचकर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत आयोजित संयुक्त क्रेडिट कार्ड कैंप में भाग लेंगे। यहां वह प्रदर्शनी का अवलोकन करने के साथ 1100 से अधिक लाभार्थियों को करीब 50 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण वितरित करेंगे।
रामकथा पार्क से सीएम योगी आयुक्त कार्यालय सभागार पहुंचेंगे, जहां रामनवमी मेले की तैयारियों और सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के सुचारु दर्शन, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर दिशा-निर्देश देंगे। इसके बाद प्रयागराज मार्ग स्थित लधानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ कर वह महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
उत्तरप्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मुख्यमंत्री का यह दौरा केवल धार्मिक आयोजनों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का संदेश भी देगा। 24 जनवरी को शुरू की गई मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत अयोध्या मंडल के 1100 से अधिक पात्र लाभार्थियों को लगभग 50 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा, जिससे वे अपने व्यवसाय को बढ़ा सकें।
रामनवमी के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन तैयारियों में जुटा है। सीएम योगी खुद अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और अन्य सुविधाओं पर बारीकी से चर्चा करेंगे। इस बार यह आयोजन और भी खास होगा क्योंकि भगवान श्रीरामलला के ललाट पर सूर्य की किरणें पड़ेंगी और श्रद्धालुओं के लिए दिव्य अनुभव लेकर आएंगी।