Photo: Video Screengrab
महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को ट्रक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग व उनके पोते की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, स्कूटी एक ट्रक की चपेट आई। वहीं ट्रक ड्राइवर ने स्कूटी को करीब दो किलोमीटर तक घसीटा । जिसके वजह से स्कूटी सवार सेवानिवृत शिक्षक और उनके पोते की मौत हो गई। ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, राहगीरों के बार-बार समझाने के बावजूद ट्रक नहीं रुका। ग्रामीणों ने इसे रोकने के लिए पथराव का भी प्रयास किया। जिसके कुछ देर बाद ट्रक को रोक लिया गया। आखिरकार पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन के नीचे फंसी 6 वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया।
महोबा में दो किमी तक स्कूटी घिसटती रही मगर इसको रोकने का साहस किसी में नहीं हुआ। एक बच्चा भी स्कूटी में था…हे भगवान 😳 @mahobapolice इस ड्राईवर की ख़िदमत बढ़िया से करिएगा pic.twitter.com/ey2sDhZGzE — Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) February 26, 2023
नगर क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी (सीओ) रामप्रवेश राय ने बताया कि सेवानिवृत शिक्षक उदित नारायण चंसौरिया (66) शनिवार को अपने छह साल के पोते सात्विक के साथ स्कूटी से बाजार की तरफ जा रहे थे, तभी कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में बीजानगर मोड़ के पास उन्हें एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि स्कूटी ट्रक में फंसकर करीब दो किलोमीटर तक घिसटती चली गई। इस हादसे में उदित नारायण और उनके पोते की मौके पर ही मौत हो गई। सीओ ने बताया कि ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।