नहर में गिरी कार, फोटो- सोशल मीडिया
Car Accident in Uttar Pradesh: यूपी में बारातियों के साथ बड़ा हादसा हुआ है। लखीमपुर खीरी के पढुआ थाना क्षेत्र के ढखेरवा-गिरजापुरी हाईवे पर पारस पुरवा गांव के पास अनियंत्रित होकर कार नहर में जा गिरी। इस दुर्घटना में छह में से पांच लोगों की मौत हो गई, जिससे शादी वाले दोनों घरों में मातम पसर गया है।
उत्तर प्रदेश के पढुआ थाना क्षेत्र के ढखेरवा-गिरजापुरी हाईवे पर पारस पुरवा गांव के पास बुधवार की सुबह यह भीषण हादसा हुआ। बारातियों से भरी एक कार शादी से लौटते समय अनियंत्रित हो गई और शारदा नहर में जा गिरी। कार गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस को टॉर्च की रोशनी में काम करना पड़ा। बताया जाता है कि कार का गेट लॉक हो गया था। गेट लॉक होने के कारण न तो अंदर बैठे लोग बाहर निकल सके और न ही ग्रामीण दरवाजा खोल पाए, जिससे कार नहर में डूब गई। पुलिस नाव की मदद से कार तक पहुंची। किसी तरह कार का गेट खोला गया और सभी सवारों को बाहर निकाला गया। लोगों का कहना है कि अगर बचाव कार्य जल्दी शुरु हो जाता तो कुछ और जानें बचाई जा सकती थी।
कार में कुल छह लोग सवार थे। पुलिस द्वारा बाहर निकाले जाने तक छह में से पांच लोगों की मौत हो गई थी। ड्राइवर, जिसका नाम बबलू बताया गया है, उसकी सांसें चल रही थीं। ड्राइवर को तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: अब 9 महीने के बच्चों को भी बाइक पर पहनाना होगा हेलमेट, इस राज्य में हाई कोर्ट ने दिया आदेश
मरने वालों में बहराइच के सुजौली थाना के घाघरा बैराज निवासी चार लोगों की पहचान हुई है: जितेंद्र (23), घनश्याम (25), सिसियन पुरवा निवासी लालजी (45) और सुरेश (50)। एक मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस ने क्रेन की मदद से डूबी हुई कार को भी नहर से बाहर निकलवाया। हादसे की खबर मिलते ही शादी वाले दोनों घरों में दुख का माहौल बन गया है।