चंद्रशेखर रावण व योगी आदित्यनाथ (सोर्स- सोशल मीडिया)
ChandraShekhar Ravan: भीम आर्मी प्रमुख और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नगीना से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति का बजट बढ़ाने की मांग की है। चंद्रशेखर ने योगी को पत्र लिखकर कहा है कि वर्तमान में राज्य हज समिति का बजट मात्र 1 करोड़ रुपये है, जो पर्याप्त नहीं है।
उन्होंने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा, “प्रदेश के हज यात्री हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। हर साल बड़ी संख्या में हज यात्री राज्य से रवाना होते हैं। इन यात्रियों को आवश्यक सुविधाएं और सहायता प्रदान करना राज्य सरकार का कर्तव्य और संवैधानिक दायित्व है।”
चंद्रशेखर ने आगे कहा कि वर्तमान में राज्य हज समिति का बजट मात्र 1 करोड़ रुपये है, जो हज यात्रियों की बढ़ती संख्या और जरूरतों के हिसाब से पर्याप्त नहीं है। यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं प्रदान करने के लिए इस बजट को बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये करना ज़रूरी है।
उन्होंने कहा, “आपसे विनम्र निवेदन है कि राज्य हज समिति का बजट एक करोड़ रुपये से बढ़ाकर पांच करोड़ रुपये किया जाए, ताकि हज यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और सहायता प्रदान की जा सके। आपकी संवेदनशीलता से लिया गया यह निर्णय न केवल हज यात्रियों के लिए राहत भरा साबित होगा, बल्कि मुस्लिम समुदाय के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाएगा।”
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के बजट वृद्धि के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी को पत्र लिखा।@UPGovt @CMOfficeUP pic.twitter.com/i6CER23wc0
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) September 10, 2025
चंद्रशेखर ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि नेपाल की वर्तमान स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। वहां रह रहे भारतीय नागरिकों, तीर्थयात्रा और पर्यटन के लिए गए भारतीयों और भारतीय निर्यातकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार से अपेक्षा करते हैं कि वह नेपाल में फंसे सभी भारतीय नागरिकों और पर्यटकों को तुरंत निकाले। इसके लिए विशेष विमान, बसें और परिवहन साधनों की व्यवस्था की जाए।
यह भी पढ़ें: ‘राम मंदिर पर गर्व नहीं…तो भारतीय होने पर संदेह’, गोरखपुर में गरजे CM योगी, बोले- सपना हुआ साकार
उन्होंने कहा कि भारतीय निर्यातकों की संपत्ति, माल और व्यावसायिक हितों की रक्षा के लिए राजनयिक स्तर पर ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। नेपाल में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एक सुरक्षित गलियारा तैयार किया जाना चाहिए और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जानी चाहिए। चंद्रशेखर ने कहा कि प्रत्येक भारतीय का जीवन और हित सर्वोपरि है। हम उम्मीद करते हैं कि भारत सरकार शीघ्र कार्रवाई करेगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि संकट की इस घड़ी में भारत अपने नागरिकों के साथ मजबूती से खड़ा रहे।