मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह, अखिलेश यादव
UP Minister Raghuraj Singh Controversial Statement: उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है। अलीगढ़ में दिए गए बयान में मंत्री ने सलमान खान को देशद्रोही बताते हुए कहा कि उन्हें भारत से ज्यादा पाकिस्तान से प्रेम है और अगर ऐसा है तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। मंत्री रघुराज सिंह यहीं नहीं रुके, उन्होंने सलमान खान को फांसी की सजा देने तक की मांग कर दी। साथ ही लोगों से अपील की कि वे सलमान खान की फिल्में न देखें।
रघुराज सिंह ने आरोप लगाया कि सलमान खान हिंदुस्तान के हिंदुओं को आकर्षित कर यहां से पैसा कमाते हैं और पाकिस्तान व बांग्लादेश के साथ-साथ मुसलमानों का समर्थन करते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि सलमान खान भारत का पैसा चुराकर पाकिस्तान भेजते हैं।
सलमान खान को देशद्रोही बताए जाने वाले बयान पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने लिखा, “लगता है ये विशेष बयान देने से पहले यूपी के मंत्री जी सामान्य ज्ञान की ये बात भूल गए कि उनके सर्वेसर्वा ने कुछ साल पहले इसी अभिनेता के साथ पतंग उड़ाई थी।”
लगता है ये विशेष बयान देने से पहले यूपी के मंत्री जी सामान्य ज्ञान के विषय की ये बात भूल गये कि उनके सर्वेसर्वा ने कुछ साल पहले अभिनेता जी के साथ पतंग उड़ाई थी। कहीं ऐसा न हो ये बयान दिल्ली तक पहुँच जाए और मंत्री जी की डोर कट जाए… या हो सकता है ये बयान जानबूझकर दिया गया हो… pic.twitter.com/APakACXT0k — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 15, 2026
पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे तंज कसते हुए कहा, “कहीं ऐसा न हो कि ये बयान दिल्ली तक पहुंच जाए और मंत्री जी की डोर ही कट जाए। या फिर हो सकता है कि ये बयान जानबूझकर दिया गया हो, क्योंकि मंत्री जी को भनक लग गई होगी कि उनकी छंटनी भी तय है।”
उनके इस बयान के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तेज चर्चाएं शुरू हो गई हैं। गौरतलब है कि ठाकुर रघुराज सिंह पहले भी कई बार अपने बयानों को लेकर विवादों में रह चुके हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि “जितना पढ़ा-लिखा मुसलमान, उतना बड़ा आतंकी”, जिस पर भी भारी बवाल मचा था।
इससे पहले बीजेपी के फायरब्रांड नेता संगीत सोम भी बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। संगीत सोम ने शाहरुख खान की आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को खरीदने पर उन्हें “गद्दार” बताया था। उस मामले में विवाद इतना बढ़ गया था कि कई धर्मगुरुओं ने भी शाहरुख खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। बाद में BCCI के निर्देश पर मुस्तफिजुर रहमान को टीम से हटा दिया गया था।