कासगंज में बड़ा हादसा
कासगंजः उत्तर प्रदेश से मिली बड़ी खबर के अनुसार यहां के कासगंज जिले में आज मंगलवार 12 नवंबर की सुबह एक दर्दनाक हादसे में कई महिलाओं की मौत हो गई। खबरों की मानें तो कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में महिलाएं मिट्टी लेने गई हुई थीं। इस दौरान वहां एक मिट्टी का टीला धंसने से उसमें कई महिलाएं उसी में दब गईं। इनमें एक बच्ची समेत चार महिलाओ की मौत हो गईं।
जानकारी के अनुसार इस समय कासगंज के पास नेशनल हाईवे 530 का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान यहां खुदाई के दौरान पीली मिट्टी निकाली जा रही है। इसी मिट्टी को लेने के लिए आसपास गांव की महिलाएं आज मंगलवार सुबह मोहनपुरा स्थित हाईवे पर पहुंची हुईं थी। वह खुदाई कर मिट्टी निकाल ही रही थी, इसी दौरान एक मिट्टी का टीला धंस गया। इसमें एक बच्ची समेत 9 महिलाएं से ज्यादा दब गई।
यहां पढ़ें – ‘आज ‘कुत्ता’ कह रहे है कल..’, नाना पटोले के विवादित बयान पर बोले बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी
#WATCH | Uttar Pradesh: A large mound of soil collapsed in Kasganj, trapping a few women under it. The women had come there to collect soil for their houses. Details awaited. pic.twitter.com/0X412QN5K6
— ANI (@ANI) November 12, 2024
घटना के बाद आनन-फानन में इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। फिलहाल मिट्टी में दबी महिलाओं को बाहर निकालने का जोरशोर से जारी है। हालांकि इस दौरान चार औरतों की मौके पर ही मौत होने की भी खबर है। वहीं 5 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें से दो महिलाओं की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया है।
यहां पढ़ें – महाराष्ट्र चुनाव: मेनिफेस्टों में फिर हुईं नौकरियों की बरसात, पिछले कितने वादे हुए पूरे
खबर है कि, महिलाएं घर लीपने के लिए मिट्टी लाने गई थीं , तभी मिट्टी का टीला अधिक खोखला हो जाने के कारण अचानक गिर गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। फिलहाल कुछ और महिलाओं के दबे होने की आशंका के चलते राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे मौजुद हैं।
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath has taken cognisance of the incident and expressed condolences to the bereaved families. He has directed officials to rush the injured to hospital and get them proper medical treatment: CMO https://t.co/0sbqb1L3Cj
— ANI (@ANI) November 12, 2024
इस घटना का उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों को अस्पताल पहुंचाने और उनका उचित इलाज कराने का भी निर्देश दिया है। फिलहाल बचाव टीम मौके पर तलाश कर रही है कि और कोई महिला दबी हुई तो नहीं है। बचावकार्य जारी है।