यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, (सोर्स- सोशल मीडिया)
UP CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी की बागी और निष्कासिक विधायक पूजा पाल का जिक्र कर बड़ा बयान दिया है। यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा में सीएम ने कहा कि पूजा पाल, आपकी सदस्य थी, लेकिन आप उन्हें न्याय नहीं दिला पाए, क्योंकि आप में हिम्मत नहीं थी, आपने गुंडो और माफिया के सामने गरीब बेटी को न्याय नहीं दे सकते हैं, माफिया के सामने झुकना मजबूरी थी। इस पक्ष की होगी या उस पक्ष की होगी उसे हर हाल में न्याय मिलेगा।
सीएम ने पूछा कि क्या पूजा पाल पीडीए का हिस्सा नहीं थी? प्रदेश के हर नागरिक को सुरक्षा मिलनी चाहिए, ये सरकार की प्राथमिकता है। किसी भी पौराणिक स्थल पर, कब्जा करने की कोशिश करेगा, वो कोई भी होगा उसे नहीं छोड़ूंगा। बेटी चाहे उस पक्ष की हो या इस पक्ष की उसको हर हाल में न्याय मिलेगा। विजमा यादव को मैंने बुलाया था कि आपको सुरक्षा हम देंगे।
सीएम ने कहा कि सपा तितर बितर हो गई, अराजकता का जो तांडव किया था, प्रदेश के सामने पहचान का संकट था, कौन इसके लिए जिम्मेदार था। पूर्व की समाजवादी सरकार और उनके नेताओं पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर 22 एक्सप्रेस-वे हैं। रेलवे का सबसे बड़ा नेटवर्क आज यूपी में है। मेट्रो सिटी यूपी के अंदर हेै, अगले महीने जेवर एयरपोर्ट संचालित हो जाएगा।
इसके साथ ही देश का पहला वाटर-वे देश के अंदर संचालित हो चुका है। ये सरकार की इच्छा शक्ति पर होना चाहिए, आप जो बड़ी बड़ी बातें करते हैं, ये सपा का अहंकार है, जब अहंकार आता है तो कहते हैं कि मैंने ये कर दिया, वो कर दिया। 2017 से पहले प्रदेश पहचान के संकट से तरसता था, समाजवादी पार्टी के कारण पूरे प्रदेश में माफिया राज था, लेकिन हमने सभी को सबक सिखाने का काम किया है।
ये भी पढ़ें:अखलाक के कातिलों को बचाना चाहते थे योगी? अदालत ने दे दिया सरकार को झटका, जानिए क्या है पूरी कहानी
रोजगार पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि पहले बिना घूस दिए नौकरी नहीं मिलती थी। अब भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी है। उन्होंने कहा कि सरकार नकल माफिया के खिलाफ उसी तरह कार्रवाई करेगी जैसे अपराधियों के खिलाफ की गई है। अपने संबोधन के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले यूपी में दंगे कराकर माहौल खराब किया जाता था, जिससे निवेशक आने से डरते थे। आज यूपी में निवेश आ रहा है, ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण हो रहा है और प्रदेश का नौजवान अब भटकने को मजबूर नहीं है।