सीएम योगी आदित्यनाथ, फोटो- सोशल मीडिया
CM Yogi Statement on Halal Products: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हलाल सर्टिफिकेशन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे हलाल सर्टिफाइड सामान न खरीदें। सीएम ने दावा किया कि हलाल सर्टिफिकेशन से प्राप्त 25 हजार करोड़ रुपये का दुरुपयोग आतंकवाद, लव जिहाद और धर्मांतरण के लिए किया जाता है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर में हलाल सर्टिफिकेशन (Halal Certification) के संबंध में सख्त कार्रवाई और बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यूपी में अब हलाल सर्टिफिकेशन पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है। सीएम योगी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में कोई भी संस्था हलाल सर्टिफिकेट लगाकर अपने प्रोडक्ट नहीं बेच पाएगी।
मुख्यमंत्री ने लोगों से सामान खरीदते समय सतर्क रहने की अपील की और कहा कि यह जरूर देखिए कि उस वस्तु में हलाल सर्टिफिकेशन तो नहीं लिखा हुआ है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है यूपी में कोई उसे खरीदने या बेचने का दुस्साहस नहीं करेगा। सीएम योगी ने लोगों से स्वदेशी उत्पाद खरीदने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि जब सरकार ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की तो पता चला कि देश के अंदर हलाल सर्टिफिकेशन से 25 हजार करोड़ रुपये का कारोबार होता है। उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि भारत सरकार या राज्य सरकार की किसी भी एजेंसी ने इन हलाल संस्थाओं को मान्यता नहीं दी है।
सीएम योगी के अनुसार, यह सारा का सारा पैसा आतंकवाद, लव जिहाद और धर्मांतरण (धार्मिक रूपांतरण) में दुरुपयोग होता है। उन्होंने चेतावनी दी कि हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर भारत के ग्राहकों का शोषण करने वालों के खिलाफ उत्तर प्रदेश में बड़ी और सख्त कार्रवाई शुरू की गई है।
हलाल सर्टिफिकेशन हमने यूपी में बैन किया है… हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर एक फूटी कौड़ी भी नहीं देनी है, यह पैसा आपके खिलाफ षड्यंत्र में जाता है… pic.twitter.com/GnWNK9SmC0 — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 21, 2025
मुख्यमंत्री ने सामान खरीदने वाले ग्राहकों से आग्रह किया कि वे यह जरूर देखें कि उन्हें जीएसटी देना है, लेकिन साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर एक फूटी कौड़ी भी नहीं देनी है। उन्होंने लोगों को आगाह किया कि जितना पैसा हलाल सर्टिफिकेशन को जाएगा, वह सारा पैसा आपके खिलाफ षड्यंत्र में इस्तेमाल होगा। उन्होंने कहा कि यह षड्यंत्र बड़े स्तर पर हो रहा है, जिसका एक उदाहरण बलरामपुर में गिरफ्तार किया गया ‘छांगुर’ है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में ‘राजनीतिक इस्लाम’ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश में अंग्रेजी शासन से मोर्चा लेने की चर्चा तो होती है, लेकिन राजनीतिक इस्लाम की चर्चा नहीं होती। उन्होंने कहा कि राजनीतिक इस्लाम ने हमारी आस्था पर कुठाराघात किया।
यह भी पढ़ें: केरल में राष्ट्रपति मुर्मु के चॉपर की लैंडिंग के समय धंस गया हेलीपैड, हेलिकॉप्टर को लगाना पड़ा धक्का
मुख्यमंत्री ने वीर शिवाजी और महाराणा प्रताप जैसे पूर्वजों का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने ब्रिटिश और फ्रांस के उपनिवेश के खिलाफ ही नहीं, बल्कि राजनीतिक इस्लाम को लेकर भी मोर्चा लिया था। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने भगवान राम और कृष्ण को मिथक बताकर अदालत में एफिडेविट दिया था, जबकि सपा ने राम भक्तों पर निर्ममता के साथ गोलियां चलाई थीं।