यूपीसीसी अध्यक्ष अजय राय व प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय (सोर्स-सोशल मीडिया)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हो रहे विधानसभा चुनावों को लेकर सूबे का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। सपा-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर चौपालों पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सभी 9 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद गठबंधन को लेकर कई तरह के सवाल लोगों के जेहन में आ रहे हैं। जिसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और यूपीसीसी अध्यक्ष ने सच्चाई बताई है।
उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस ने फैसला किया है कि वह समाजवादी पार्टी को समर्थन देगी और अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि हमें हर हाल में भाजपा उम्मीदवारों को हराना है ताकि 2027 के चुनाव में इसका सकारात्मक परिणाम मिले।
यह भी पढ़ें:- श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद: मुस्लिम पक्ष को हाई कोर्ट ने दिया करारा झटका, मथुरा में एक-दूसरे का मुंह मीठा कर मनाया गया जश्न!
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अविनाश पांडे ने कहा कि हमारी रणनीति भाजपा और एनडीए को हराने की है। हमें अपनी जिम्मेदारी का अहसास है। इसी के चलते हमने बड़ी उदारता से फैसला लिया है कि जो भी उम्मीदवार भारत गठबंधन का होगा, हम उसे विजयी बनाएंगे। उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस का कोई भी नेता सपा के सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ेगा।
पांडे ने कहा कि संविधान को बचाने के लिए राहुल गांधी देश भर में घूम-घूम कर संविधान की रक्षा कर रहे हैं। नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, इसको लेकर कांग्रेस और सपा के बीच उच्च स्तरीय चर्चा हुई। आज संविधान बचाने का वक्त है। कांग्रेस पार्टी यूपी में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी, सपा उम्मीदवार को समर्थन देगी। यूपी प्रभारी ने कहा कि 2027 के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ेगी।
यह भी पढ़ें:- UP उपचुनाव पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, बोले- जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ है
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे पूछा गया कि सिर्फ 2 सीटों पर ही क्यों नहीं लड़े तो यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हम मजबूती से गठबंधन के साथ हैं। हम सब एकजुट हैं। आज प्रदेश की जो स्थिति है उसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस ने उपचुनाव में वॉकओवर दिया तो अजय राय ने कहा कि कैडर और पार्टी एक साथ हैं। कांग्रेस मजबूती से खड़ी है।