कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
दरभंगा: होली और रमजान को लेकर उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक बवाल मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश में संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि ‘रंगों का त्योहार साल में केवल एक बार आता है, जबकि जुम्मा की नमाज साल में 52 बार आती है, और इसलिए मैं अपने मुस्लिम भाइयों को सलाह देता हूं, जो सोचते हैं कि जुम्मा की नमाज के लिए जाते समय रंगों में सना हुआ होना अपवित्र होगा, उन्हें सड़कों पर होली का जश्न खत्म होने तक घर के अंदर ही रहना चाहिए।’ अब होली-रमजान विवाद पर बिहार के दरभंगा की मेयर का बयान आया है। जिसे संभल के सीओ के बयान का जवाब माना जा रहा है।
शुक्रवार को होली मनाए जाने को लेकर देशभर में अलग-अलग नेताओं के बयानों पर हंगामा अभी थमा भी नहीं था कि दरभंगा की मेयर अंजुम आरा भी इस विवाद में कूद पड़ीं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में जुमे की नमाज का समय नहीं बदला जा सकता। ऐसे में जुमे की नमाज के मद्देनजर दरभंगा में होली खेलने पर दो घंटे का ब्रेक लगाया जाना चाहिए।
मेयर अंजुम आरा ने कहा कि समाज में चंद असामाजिक तत्व हैं, जो माहौल खराब करते हैं। ऐसे में जब दोपहर 12:30 से 2 बजे तक नमाज का समय होता है, तो होली के दिन थोड़ा ब्रेक होना चाहिए। इस दौरान होली खेलने वाले लोगों को मस्जिद से दो घंटे की दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
दरभंगा मेयर अंजुम आरा की मांग- होली पर दो घंटे का लगे ब्रेक… जुमे की नमाज के लिए की ये मांग#Holi2025 #darbhangamayor#Bihar pic.twitter.com/NlyIy9UiNb
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) March 12, 2025
मेयर अंजुम आरा ने जिला शांति समिति की बैठक से बाहर आने के बाद मीडिया से बात करते हुए यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने यही बात जिला प्रशासन के सामने भी रखी है। अब देखना यह है कि मेयर की बातों को जिला प्रशासन किस तरह से लेता है, लेकिन मेयर के बयान को लेकर दरभंगा में राजनीति गरमाने वाली है।
आपको बता दें कि मेयर बनने के बाद अंजुम आरा अपने पति के साथ साल 2023 में पटना में जेडीयू में शामिल हो गई हैं। एक तरफ जहां बीजेपी नेता जुमे की नमाज और होली एक साथ पड़ने को लेकर लगातार अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, वहीं उनकी सरकार में भागीदार जेडीयू मेयर बीजेपी के ठीक उलट कह रही हैं।
देश की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मेयर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा, ‘होली पर कोई रोक नहीं लगेगी। वो मेयर आतंकी मानसिकता वाली महिला है। वो मेयर गजवा-ए-हिंद मानसिकता वाली महिला है। हम उनके परिवार को जानते हैं। वो होली कैसे रोकेगी। होली नहीं रुकेगी, नहीं रुकेगी, नहीं रुकेगी। होली का कार्यक्रम 1 मिनट के लिए भी नहीं रुकेगा।’