वायरल वीडियो से स्क्रीनग्रैब (सोर्स- सोशल मीडिया)
UP Crime News: यूपी में सुल्तानपुर के रहने वाले दबंगों ने सूबे की राजधानी लखनऊ में टोयोटा एजेंसी के वर्कशॉप सुपरवाइजर की पिटाई कर दी। आरोपियों ने सुपरवाइजर पर न केवल लात घूंसे बरसाए, बल्कि पिस्टल के बट से सिर पर भी वार किया। इसके साथ ही आरोपी ने यह भी कहा कि ‘बाहुबली शहाबुद्दीन हूं, एक हफ्ते में गोली मार दूंगा’
घटना मंगलवार को चिनहट स्थित सनी टोयोटा एजेंसी के वर्कशॉप में हुई। शहाबुद्दीन उर्फ इरफान अपने भाई शावेज के साथ फॉर्च्यूनर की सर्विसिंग कराने वर्कशॉप आया था। जहां जल्दी काम कराने को लेकर विवाद हो गया। दोनों भाइयों ने सुपरवाइजर प्रमोद विश्वकर्मा की पिटाई कर दी।
सुपरवाइजर की शिकायत पर शहाबुद्दीन और शावेज के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
शिकायत के मुताबिक, आरोपी शहाबुद्दीन अपने भाई शावेज के साथ फॉर्च्यूनर से वर्कशॉप पहुंचा। वह अपनी गाड़ी वर्कशॉप में जबरन खड़ी करने लगा। सुपरवाइजर प्रमोद विश्वकर्मा ने इसका विरोध किया। इस पर उसने गाली-गलौज की।
“…..बाहुबली शहाबुद्दीन हूं, एक सप्ताह के अंदर तुमको गोली मार दूंगा”- ये फिल्मी डायलॉग नहीं बल्कि लखनऊ में हुई गुंडई-अराजकता के दौरान दी गई असली धमकी है!!
वायरल वीडियो में जो शख्स बेरहमी से पीटा जा रहा है-पिस्टल की बट से लहुलुहान किया जा रहा है यह प्रमोद विश्वकर्मा है। चिनहट में… pic.twitter.com/GsS3blvMKC
— Gyanendra Shukla (@gyanu999) August 20, 2025
इसके बाद शहाबुद्दीन ने कार से पिस्टल निकाली। प्रमोद पर पिस्टल तानते हुए कहा, “अभी मार डालूंगा।” इसके बाद दोनों भाइयों ने मिलकर लात-घूंसों और पिस्टल की बट से उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान बीच-बचाव के लिए आए अन्य कर्मचारियों को भी पीटा गया।
इतना ही नहीं, जाते-जाते उसने उन पर पिस्टल तान दी और धमकी देते हुए कहा कि “मैं बाहुबली शहाबुद्दीन हूं, एक हफ्ते में जान से मार डालूंगा।” इसके बाद शहाबुद्दीन कमर में पिस्टल लगाकर वर्कशॉप से चला गया। यह घटना वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया। पीड़ित सुपरवाइजर प्रमोद ने पुलिस को तहरीर के साथ सीसीटीवी फुटेज और वीडियो सबूत के तौर पर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: रेखा गुप्ता की हत्या करने आया था राजेश खिमजी? जान से मारने की कोशिश समेत 3 धाराओं में दर्ज हुई FIR
इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया कि घटना के बाद शहाबुद्दीन समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, शहाबुद्दीन के पास लाइसेंसी पिस्टल है। जिसे बरामद कर लिया गया है। वह वर्तमान में बैजनाथ रोड, न्यू हैदराबाद, महानगर में रहता है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास को भी खंगालने में जुट गई है।