प्रतिकात्मक तस्वीर (फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
नोएडा : नोएडा में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए मंगलवार को प्राधिकरण की टीम नोएडा के सेक्टर-78 पहुंची। टीम यहां सरकारी जमीन पर बसी झुग्गियों को हटाने आई थी लेकिन इस दौरान उन्हें स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू होते ही स्थानीय लोगों ने टीम का जमकर विरोध करने के साथ ही उनपर पथराव शुरू कर दिया।
स्थानीय लोगों के इस हमले से मौके पर अतिक्रमण हटाने आई जेसीबी मशीन के शीशे भी टूट गए। घटना की जानकारी देते हुए बुधवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार को सेक्टर-113 पुलिस थाना क्षेत्र के सेक्टर-78 की है। प्राधिकरण का अतिक्रमण रोधी दस्ता सेक्टर-78 में अवैध झुग्गियों को हटाने के लिए पहुंचा था। थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जब प्राधिकरण का दस्ता अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा था तभी झुग्गी वासियों ने दस्ते पर पथराव कर दिया और जेसीबी का शीशा तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- दीपोत्सव के लिए ऐसे सज रही है अयोध्या, आज से शुरू हो जाएगा 5 दिवसीय समारोह
हालात बिगड़ते देख अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों से बात कर मामले को सुलझाने की कोशिश की। हालांकि लोग शांत नहीं हुए और विरोध करते रहे। लोगों के विरोध के बीच ही पुलिस की मदद से टीम ने अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जारी रखी। लेकिन लोगों का विरोध बढ़ता गया जिसके बाद प्राधिकरण की टीम ने कुछ कार्रवाई करने के बाद वापस लौटना ठीक समझा।
यह भी पढ़ें- टेंट से निकलकर पहली बार भव्य मंदिर में दिवाली मनाएंगे रामलला, अयोध्या के संतों और आमजन में भारी उत्साह
पुलिस अधिकारी के मुताबिक प्राधिकरण के दस्ते ने कार्रवाई से पहले पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी जिससे यह समस्या पैदा हुई। वहीं, प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा है कि वे जल्द ही अधूरी छूटी कार्रवाई को पूरा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि दोबारा ऐसी घटनाओं से बचने के लिए घटनास्थल पर पुलिस बल को पहले से ही तैनात रखा जाएगा ताकि अवैध कब्जों को हटाया जा सके।