सपा नेता एसटी हसन
ST Hasan News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मुरादाबाद के पूर्व सांसद एसटी हसन के एक बयान ने राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है। कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के हालिया विवादित बयान के बाद अब एसटी हसन ने बलात्कार की घटनाओं के लिए इंटरनेट पर उपलब्ध अश्लील सामग्री और शराब को जिम्मेदार ठहराया है।
साथ ही, उन्होंने बलात्कारियों के लिए सख्त सजा की मांग करते हुए कहा कि उन्हें चौराहे पर गोली मार देनी चाहिए। एसटी हसन के इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने सपा पर निशाना साधा है।
दरअसल, एसटी हसन ने शनिवार को कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अपनी “रेप थ्योरी” पेश की थी। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि इंटरनेट इसकी एक बड़ी वजह है, क्योंकि इंटरनेट पर मौजूद अश्लीलता युवा लड़कों में टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ाती है, जिससे उनकी यौन इच्छाएं काबू से बाहर हो जाती हैं, और इसी दौरान बलात्कार जैसी घटनाएं घटित होती हैं।
सपा नेता ने शराब को भी इसका एक बड़ा कारण बताया और कहा कि शराब के नशे में व्यक्ति अपनी पत्नी और बेटी के बीच फर्क भूल जाता है, और ऐसे कई उदाहरण उन्होंने देखे हैं। हालांकि, उन्होंने बलात्कारियों को सजा देने के लिए सख्त कानून की वकालत की और कहा कि उन्हें चौराहे पर गोली मार देनी चाहिए।
बीजेपी नेता राकेश त्रिपाठी ने एसटी हसन के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सपा और कांग्रेस के बीच घटिया बयानबाजी की प्रतियोगिता चल रही है। त्रिपाठी ने कहा कि जहां एक ओर कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने अपनी सोच का प्रदर्शन किया, वहीं अब एसटी हसन भी इस मैदान में उतर आए हैं।
यह भी पढ़ें- फडणवीस से विधानसभा चुनाव का बदला लेंगे शिंदे? BJP की मजबूरी देख चला बड़ा दांव, होटल पॉलिटिक्स की इनसाइड स्टोरी
बीजेपी ने आरोप लगाया कि महिलाओं के प्रति इन दोनों दलों की सोच पूरी तरह से दूषित और विकृत है। बीजेपी ने सपा और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर भी सवाल उठाए और राकेश त्रिपाठी ने पूछा कि आखिर इन पार्टियों के नेता अपने नेताओं के ऐसे बयानों पर कार्रवाई क्यों नहीं करते?