दुर्घटनाग्रस्त बस (फोटो-सोशल मीडिया)
इटावाः उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया, जहां बिहार के दरभंगा से नई दिल्ली जा रही तेज रफ्तार स्लीपर बस एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़कर सर्विस लेन पर जा गिरी। हादसा फूड प्लाजा के आगे हवेलिया गांव के पास किलोमीटर 103 के पास हुआ है। जानकारी के मुताबिक हादसा करीब सुबह के 4 बजे हुआ।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस भीषण हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बस में सवार 50 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के वक्त बस में 60 लोग सवार थे। मृतकों में एक 15 वर्षीय किशोरी व एक 50 वर्षीय अधेड़ शामिल हैं।
हादसे के बाद चालक मौके से फऱार
हादसे में मृत लोगों की पहचान हो गई है। दोनों ही बिहार से दिल्ली जा रहे थे। मृतक किशोरी की पहचान साईदा खातून के रूप में हुई है, जो नेपाल की रहने वाली है। पुरुष की पहचान मनोज कुमार निवासी दरभंगा के रूप में हुई है। हादसे के बाद मौके से चालक फरार हो गया। पुलिस द्वारा चालक की तलाश की जा रही है।
उत्तराखंड के अलकनंदा नदी में गिरी बस, हादसे में एक की मौत, रेस्क्यू जारी- VIDEO
एसएसपी और जिलाधिकारी घठनास्थल पर पहुंचे
बस हादसे को लेकर एसएसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बस बाई तरफ से रेलिंग को तोड़ती हुई सर्विस रोड पर नीचे जा गिरी। ऐसा माना जा रहा है कि ड्राइवर नींद में था। इसी वजह से हादसा हुआ है। वहीं सभी घायलों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया है। सभी का इलाज किया जा रहा है। हादसे की सूचना के बाद जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल भी एसएसपी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं।
बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त स्लीपर बस डबल डेकर की थी। इस तरह की बस में ऊपर और नीचे दो तल होते हैं। हादसे के वक्त सुबह चार बजे का है। ऐसे में संभावना है कि ज्यादातर यात्री गहरी नींद में रहे होंगे।