BSA को ऑफिस में हेड मास्टर ने पीटा (फोटो- सोशल मीडिया)
Sitapur Headmaster Beats BSA News: सीतापुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) कार्यालय में मंगलवार को एक ऐसी घटना घटी जिसने शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया। यहां एक हेडमास्टर ने अपने ही अधिकारी पर बेल्ट से हमला कर दिया। अपने खिलाफ हुई एक शिकायत पर सफाई देने पहुंचे हेडमास्टर बृजेंद्र वर्मा इतने आगबबूला हो गए कि उन्होंने BSA अखिलेश सिंह को उनके ही दफ्तर में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। महज 6 सेकंड के अंदर उन्होंने BSA पर 5 बार बेल्ट से वार किया, जिससे पूरे कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल मचा दिया।
दरअसल यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब हेडमास्टर बृजेंद्र वर्मा अपनी सफाई लेकर BSA के पास पहुंचे। लेकिन BSA अखिलेश सिंह उनकी दलीलों से संतुष्ट नहीं हुए, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक और कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि हेडमास्टर ने मेज पर रखी फाइलें पटक दीं और अपनी कमर से बेल्ट निकालकर BSA पर हमला बोल दिया। इस दौरान उन्होंने BSA का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और सरकारी फाइलों को भी फाड़ दिया। कार्यालय के क्लर्क प्रेम शंकर मौर्या और अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह BSA की जान बचाई।
#सीतापुर के हेडमास्टर बृजेंद्र वर्मा बेसिक शिक्षा अधिकारी को अपने खिलाफ हुई शिकायत पर सफाई देने आए थे मास्टर साहब की सफाई BSA को पसंद नहीं आई तो मास्टरजी ने BSA की उनके ऑफिस में बेल्टों से पिटाई कर दी स्टाफ ने BSA की बेशकीमती जान बचाई मास्टर साहब अब पुलिस हिरासत में है pic.twitter.com/HStG4i7G5u — Narendra Pratap (@hindipatrakar) September 23, 2025
पुलिस हिरासत में आरोपी हेडमास्टर बृजेंद्र कुमार वर्मा ने BSA पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बृजेंद्र महमूदाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नदवा विशेश्वरगंज में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि उनके स्कूल की एक महिला टीचर से जुड़ा एक पुराना विवाद चल रहा था। इसी मामले को लेकर BSA अखिलेश सिंह उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। मंगलवार को जब वह इसी सिलसिले में अपना पक्ष रखने गए, तो विवाद बढ़ गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई। हेडमास्टर के अनुसार, यह मारपीट दोनों तरफ से हुई थी।
यह भी पढ़ें: सांसें रोक देगी खबर: मुंह में पत्थर ठूंसे, फेवीक्विक से होंठ चिपकाए; 15 दिन के मासूम के साथ हैवानियत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी हेडमास्टर बृजेंद्र वर्मा को तुरंत हिरासत में ले लिया। पुलिस ने घटनास्थल से टूटी हुई बेल्ट और फटे हुए सरकारी दस्तावेजों को सबूत के तौर पर जब्त कर लिया है। वहीं, पीड़ित BSA अखिलेश सिंह का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। उन्होंने पुलिस को दी अपनी तहरीर में कहा है कि यह एक सुनियोजित और जानलेवा हमला था। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले पर प्रभारी निरीक्षक अनूप शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है और जल्द ही मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।