भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन (फोटो- सोशल मीडिया)
Shahnawaz Hussain Remark on I Love Mohammad controversy: उत्तर प्रदेश के कानपुर से उठा ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद अब धीरे-धीरे पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। इस संवेदनशील मुद्दे की आंच अब सियासत तक भी पहुंच गई है, जिस पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने अपनी बेबाक राय रखी है। उन्होंने इस विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन लोगों की कड़ी निंदा की है जो मोहम्मद साहब के नाम का इस्तेमाल कर देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं और शांति भंग करने का प्रयास कर रहे हैं।
शाहनवाज हुसैन ने रविवार को आईएएनएस से हुई बातचीत में स्पष्ट कहा कि जो लोग उत्तर प्रदेश में माहौल बिगाड़ने में लगे हैं, यह बेहद दुखद है। उन्होंने कहा, “हम सभी जानते हैं कि हजरत मोहम्मद से पूरी दुनिया के लोग प्यार करते हैं। उन्हें तो पूरी दुनिया के लिए रहमत कहा जाता है।” हुसैन ने इस बात पर जोर दिया कि कुछ लोग जानबूझकर उनके नाम को विवादों में घसीट रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है। उन्होंने शांति की अपील करते हुए कहा कि कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। जो कोई भी धमकी देने या माहौल खराब करने का काम कर रहा है, वह गलत कर रहा है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “हम सभी उनसे (मोहम्मद साहब से) प्यार करते हैं। हमारी अपील है कि इस नाम पर कोई झगड़ा-फसाद नहीं होना चाहिए।” उन्होंने इस तरह की हरकतों को समाज के लिए अनुचित बताया और आपसी भाईचारे को बनाए रखने की बात कही।
यह भी पढ़ें: प्रचंड जीत के दावों पर BJP ने मानी हार, शाह बोले- 160 प्लस सीटों के साथ बनेगी NDA सरकार
राष्ट्रीय मुद्दे पर अपनी राय रखने के साथ-साथ शाहनवाज हुसैन ने बिहार की राजनीति पर भी खुलकर बात की। उन्होंने दावा किया कि बिहार की सभी महिला वोटर पूरी तरह से एनडीए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ खड़ी हैं। उन्होंने सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं के बैंक खातों में भेजी गई 10-10 हजार रुपए की राशि से वे बहुत खुश हैं। साथ ही, पेंशन की राशि को 400 रुपए से बढ़ाकर 1,100 रुपए कर दिया गया है, जिससे महिलाओं के बीच एनडीए गठबंधन की लोकप्रियता और बढ़ी है। उन्हें पूरा विश्वास है कि आगामी चुनाव में एनडीए की ही जीत होगी। उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल भ्रम फैलाने का काम करते हैं। शाहनवाज ने हाल ही में हुई अमित शाह की बिहार यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि उनके आने से पूरे राज्य में एक अलग ही उत्साह का माहौल है।