लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान Saudi Airlines के विमान के पहिए से निकली चिंगारी और धुआं (सोर्स: सोशल मीडिया)
लखनऊ: अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद हवाई यात्रा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है। आए दिन किसी ने किसी विमान में खबरें आ रही हैं। सऊदी एयरलाइंस के एक विमान में लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आ गई। विमान के पहिए से चिंगारी और धुआं निकलने लगा। इस घटना से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, 250 हज यात्रियों को लेकर आ रहे सऊदी एयरलाइंस के विमान में लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उतरते समय लैंडिंग गियर में तकनीकी खराबी आ गई। पहिए से चिंगारी और धुआं निकलता देख पायलट ने विमान रोक दिया और एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी।
इसके बाद विमान को पीछे धकेलकर टैक्सीवे पर ले जाया गया, जहां सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। एयरपोर्ट की फायर टीम ने तुरंत रिस्पांस देते हुए फोम और पानी का उपयोग करके 20 मिनट के भीतर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया।
होते – होते बचा एक और विमान हादसा!
लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरे सऊदी अरेबिया एयरलाइंस विमान के पहिए में धुआं उठा और चिंगारी भी निकली! फायर टीम ने पहुंचकर हालात कंट्रोल किए।
इस विमान में 250 यात्री सवार थे!#SaudiArabia #Lucknow #planecrash
pic.twitter.com/MseTBZJP9x— अभिषेक ‘अजनबी’ ✍🏻 (@abhishekAZNABI) June 16, 2025
सऊदी एयरलाइंस का विमान एसवी-3112 शनिवार रात 10:45 बजे जेद्दा एयरपोर्ट से उड़ा और रविवार सुबह 6:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, लैंडिंग के बाद बाएं पहिए से धुआं और चिंगारी निकलती देखी गई और इंजीनियरों ने समस्या को ठीक करने के लिए काम किया। हालांकि, उस रात तकनीकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया था।
जनगणना के लिए गजट अधिसूचना जारी, मोबाइल ऐप के जरिए 16 भाषाओं में पूरा होगा प्रोसेस
हाइड्रोलिक सिस्टम में अचानक लीकेज के कारण हुई समस्या के बावजूद पायलट ने विमान को सुरक्षित तरीके से लैंड करवाया। इस घटना से हड़कंप मच गया। जानकारों की माने तो अगर यह घटना टेकऑफ के दौरान हुई होती तो इससे बड़ा हादसा हो सकता था। सौभाग्य से पायलट की सूझबूझ से कोई बड़ा हादसा टल गया। फ्लाइट में कोई हादसा नहीं हुआ।