सीएम योगी, अनुज चौधरी (फोटो- सोशल मीडिया)
संभलः उत्तर प्रदेश के संभल में होली और जुमे की नमाज को लेकर विवादास्पद बयान देने वाले पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी के पिता ने अपने बेटे के लिये सुरक्षा की मांग की है। चौधरी के पिता बृजपाल सिंह ने अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई।
हालांकि पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं को खास तवज्जो न देते हुए पुलिस अधिकारी के पिता से आग्रह किया कि वे पुलिस बल में सेवारत अपने बच्चों को प्रोत्साहित करें, न कि ऐसे बयानों से उनका मनोबल गिराएं।
बिश्नोई ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि पुलिस बल सीओ अनुज चौधरी जैसे अधिकारियों सहित सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। माता-पिता को यह भरोसा होना चाहिए कि पुलिस बल में उनके बच्चे समर्पण के साथ समाज की सेवा कर रहे हैं। एसपी बिश्नोई ने इस बात पर भी जोर दिया कि अधिकारियों के बारे में सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ाने वाले बयान नकारात्मक संदेश भेज सकते हैं।
एसी ने आगे कहा कि अगर हमारे अपने माता-पिता चिंतित होते हैं तो इससे पुलिस के मनोबल पर अच्छा असर नहीं पड़ता। मैं सभी अभिभावकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसी की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है। हम जनता को सुरक्षा प्रदान करते हैं और हमारा अपना बल पूरी तरह सुरक्षित है।
उत्तर प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बता दें कि संभल के क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी ने हाल ही में टिप्पणी की थी कि साल में 52 बार जुमा होता है लेकिन होली सिर्फ एक ही बार आती है और अगर किसी को होली के रंग से परहेज है तो बेहतर है कि वह मस्जिद जाने के बजाय घर ही में जुमे की नमाज पढ़े। चौधरी के इस बयान पर राजनीतिक खलबली मच गयी थी और विपक्षी दलों ने प्रशासन पर असंवेदनशीलता और पक्षपात का आरोप लगाया था।