यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को हाउस अरेस्ट किया
Bareilly Violence SP Delegation House Arrest: बरेली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद गरमाई सियासत के बीच आज लखनऊ में भारी गहमागहमी देखने को मिली। हिंसा पीड़ितों से मिलने बरेली जा रहे समाजवादी पार्टी के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल को रोक दिया गया। सबसे बड़ी कार्रवाई नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के खिलाफ हुई, जिन्हें पुलिस ने उनके लखनऊ स्थित आवास पर ही नजरबंद कर दिया। उनके घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और उन्हें बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है।
दरअसल, 26 सितंबर को बरेली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद वहां के हालात संवेदनशील बने हुए हैं। इसी को देखते हुए बरेली के जिला मजिस्ट्रेट ने एक आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बिना अनुमति किसी भी राजनीतिक प्रतिनिधि को सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसी आदेश का पालन करते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट और अन्य जिलों के कप्तानों को सपा नेताओं को रोकने के निर्देश दिए गए थे, ताकि कोई भी बरेली न पहुंच सके।
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता और सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा, “हमें जाने से रोका जा रहा है…उन्होंने(पुलिस) कानून-व्यवस्था की स्थिति खुद बिगाड़ी है…अगर दो समुदायों में झड़प होती, तो मैं मान लेता कि कोई गंभीर घटना घटी है…स्थानीय लोगों ने बताया… https://t.co/HDSixwxJAy pic.twitter.com/28jm4uVuLa — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2025
शनिवार सुबह जैसे ही नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ बरेली के लिए निकलने वाले थे, पुलिस ने उनके आवास को चारों ओर से घेर लिया। एक वीडियो में उनके घर के बाहर तैनात पुलिस बल साफ नजर आ रहा है। पार्टी के प्रदेश महासचिव समेत कई अन्य नेता जब उनके आवास पर पहुंचे तो उन्हें भी पुलिस की सख्ती का सामना करना पड़ा और डेलिगेशन को आगे नहीं बढ़ने दिया गया। सिर्फ लखनऊ ही नहीं, प्रतिनिधिमंडल में शामिल अन्य सांसदों पर भी उनके जिलों में कड़ी नजर रखी गई। संभल में सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के बाहर भी पुलिस तैनात रही, वहीं हरेंद्र मलिक और इकरा हसन जैसे नेताओं की गतिविधियों पर भी नजर रखी गई।
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता और सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा, “…(बरेली)जाने से पहले ही मुझे एक नोटिस थमा दिया और दरोगा ने मुझे कहा कि आपको अपने घर में रहना है, घर से बाहर नहीं निकलना है…बरेली के जिलाधिकारी की चिट्ठी आई और उन्होंने भी यही कहा कि… https://t.co/HDSixwxJAy pic.twitter.com/vyN0n5dujM — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2025
यह भी पढे़ं: मोहम्मद-महादेव ध्यान भटकाने के लिए, ‘I Love Mahadev’ पर भड़के शंकराचार्य, पूजा के विषय में लव नहीं
घर में रोके जाने के बाद माता प्रसाद पांडेय ने प्रशासन की इस कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “बरेली जाने से पहले ही मुझे एक नोटिस थमा दिया गया और एक दरोगा ने कहा कि आपको अपने घर में ही रहना है, बाहर नहीं निकलना है। बरेली के जिलाधिकारी की चिट्ठी आई, जिसमें लिखा था कि मेरे जाने से वहां का माहौल बिगड़ेगा। हम कोई माहौल नहीं बिगाड़ते। प्रशासन अपनी कमियों को छिपाने के लिए हमें वहां नहीं जाने दे रहा है।” उन्होंने साफ तौर पर इस कार्रवाई को सरकार की विफलता पर पर्दा डालने की कोशिश बताया।