अखिलेश यादव, (सपा, प्रमुख)
Akhilesh Yadav On SIR: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर तीखा पलटवार किया है। पीएम मोदी ने सत्र से पहले कहा था कि सदन में ‘ड्रामा नहीं, डिलीवरी’ होनी चाहिए और विपक्ष हार की निराशा से बाहर आए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा प्रमुख ने ‘ड्रामा’ शब्द के प्रयोग पर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि ड्रामा कौन करता है ये आपको भी पता है।
अखिलेश यादव ने एसआईआर की टाइमिंग पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि हमने मांग की थी कि इतनी जल्दबाजी क्या है? यूपी में अभी समय है इलेक्शन में आप समय क्यों नहीं देना चाहते हैं? ये SIR वोट काटने के लिए है।
सपा प्रमुख ने जोर देते हुए कहा कि उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मतदाता छूटे नहीं। सपा प्रमुख ने कहा कि बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) की जान जा रही है, तो क्या वह भी ड्रामा था? वहीं, कम समय के अंदर विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया पूरी करने के आदेश पर भी उन्होंने सवाल उठाया और पूछा की इतनी जल्दी क्या है, उत्तर प्रदेश में अभी तो चुनाव नहीं है।
“हमने मांग की थी कि इतनी जल्दबाजी क्या है? यूपी में अभी समय है इलेक्शन में, आप समय क्यों नहीं देना चाहते हैं?” – माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/aKbcwxHELu — Samajwadi Party (@samajwadiparty) December 1, 2025
अखिलेश यादव ने इलेक्शन कमीशन (EC) की जिम्मेदारी पर जोर देते हुए कहा कि सभी का वोट बन जाना चाहिए। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी पुलिस से मिलकर मतदाताओं को रोकने के लिए रिवाल्वर तक लगवा देती है, और यह भी एक ‘ड्रामा’ ही था।
यह भी पढ़ें: कोलकाता में चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर BLO का हंगामा, जमकर किया विरोध प्रदर्शन
इससे पहले आज संसद सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि भारत ने सिद्ध किया है कि ‘डेमोक्रेसी कैन डिलीवर’ और यह सत्र ‘विकसित भारत’ के प्रयासों में ऊर्जा भरने का अवसर है। उन्होंने विपक्ष से हार की निराशा से बाहर निकलकर मजबूत मुद्दे उठाने और ‘ड्रामा नहीं, डिलीवरी’ करने की अपील की थी।